---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में नाली के विवाद में दारोगा और छात्र की हत्या, तीन घायल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दीपावली जैसे पावन पर्व पर जारचा थाना क्षेत्र स्थित सैंथली गांव में मामूली विवाद ने सोमवार को खूनी मोड़ ले लिया. नाली से पानी निकालने को लेकर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते दो लोगों की जान ले ली और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 20, 2025 16:17
Crime Scene
Crime Scene

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दीपावली जैसे पावन पर्व पर जारचा थाना क्षेत्र स्थित सैंथली गांव में मामूली विवाद ने सोमवार को खूनी मोड़ ले लिया. नाली से पानी निकालने को लेकर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते दो लोगों की जान ले ली और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 4 टीमें आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ होगी.

पंचायत में हुई फायरिंग

सैंथली गांव निवासी अनूप भाटी का अपने पड़ोसियों प्रिंस भाटी, बॉबी तोंगड़ निवासी आनंदपुर और मनोज नागर से नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया. आपसी कहासुनी के बाद ग्राम पंचायत में समझौते की कोशिश की जा रही थी, तभी आरोपितों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.

---विज्ञापन---

अस्पताल में हुई मौत

फायरिंग में अनूप भाटी के भाई सीआईएसएफ के दारोगा अजयपाल भाटी (55) और भतीजे छात्र दीपांशु भाटी (21) को गोली लग गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. फायरिंग में तीन अन्य ग्रामीण भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

पुलिस ने समझा कर खुलावाया जाम

घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने घटना से आक्रोशित होकर चैकी के सामने जीटी रोड जाम कर दिया और प्रदर्शन किया. पुलिस ने समझा कर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

---विज्ञापन---

मौके पर पहुंचे डीसीपी

डीसीपी ग्रेटर नोएडा शाद मियां खान ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए चार विशेष जांच टीमें गठित की गई हैं. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: फतेहपुर में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 60 से अधिक दुकानें जली, कई दुकानदार भी झुलसे

First published on: Oct 20, 2025 03:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.