Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए निक्की मर्डर केस में शुक्रवार को निक्की के पिता भिखारी सिंह व अन्य परिजन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मिले। उन्होंने पुलिस कमिश्नर के सामने मांग रखी कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। परिजनों ने आरोपियों के फांसी की मांग की है। परिजन के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
पुलिस कमिश्नर ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ पुलिस कोर्ट में मजबूत पैरवी करेगी। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि कार्रवाई लगातार मजबूत तरीके से की जा रही है। हर स्तर पर पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है।
न्याय मिलने तक लड़ेंगे लड़ाई
पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद निक्की के पिता भिखारी सिंह ने कहा है कि वह न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रखेंगे। वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर की तरफ से कहा गया है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है। जल्द ही इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो जाएगी।
क्या है निक्की मर्डर केस
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की व कंचन दो बहन ससुराल में रहती थी। निक्की की शादी विपिन व कंचन की शादी विपिन के भाई रोहित से हुई थी। निक्की व विपिन के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। दोनों के बीच अक्सर मारपीट होती थी। 21 अगस्त को आग लगने की वजह से निक्की की मौत हो गई। आरोप है कि निक्की को आग उसके पति विपिन ने लगाई है। वही विपिन के घरवालों ने वीडियो वायरल करके कहा है कि आग निक्की ने खुद लगाई। घटना के समय विपिन घर के बाहर दुकान पर था। वह सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case: 11 फरवरी को विपिन की कमर पर किसने मारी थी कैंची, जानें उसके बाद क्या हुआ?