---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में धनतेरस पर जमकर बरसा धन, ऑटो और ज्वैलरी सेक्टर में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

Greater Noida News: आज शनिवार को धनतेरस पर ग्रेटर नोएडा शहर के बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे व्यापारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई. ऑटोमोबाइल से लेकर ज्वैलरी और पारंपरिक सजावटी सामान तक हर सेक्टर में जोरदार बिक्री दर्ज की गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 18, 2025 18:02

Greater Noida News: आज शनिवार को धनतेरस पर ग्रेटर नोएडा शहर के बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे व्यापारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई. ऑटोमोबाइल से लेकर ज्वैलरी और पारंपरिक सजावटी सामान तक हर सेक्टर में जोरदार बिक्री दर्ज की गई. पिछली बार की अपेक्षा इस बार गाड़ियों की ज्यादा बिक्री हुई है.

5 हजार से अधिक गाड़ियां बिकी

धनतेरस के शुभ दिन पर ऑटोमोबाइल बाजार ने टॉप गियर में दौड़ लगाई. ग्रेटर नोएडा में कुल 5200 से अधिक वाहनों की डिलीवरी की गई, जिसमें 3662 दोपहिया और 1562 चारपहिया वाहन शामिल है. जीएसटी सुधार और आकर्षक कैशबैक ऑफर्स ने ग्राहकों को खूब लुभाया. दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज तक रोजाना 150 से 200 नई बुकिंग पहले ही हो चुकी हैं. महिंद्रा एक्सयूवी 300, स्कॉर्पियो-एन और थार जैसी गाड़ियों की जबरदस्त मांग देखी गई. दोपहिया वाहनों में स्कूटी और बाइक ने बाजार पर कब्जा जमाया.

---विज्ञापन---

गहनों की दुकानें भी रही गुलजार

जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सोना-चांदी की दुकानों में भी भीड़ बढ़ती गई. राधा गोविंद ज्वैलर्स के संचालक संजय वर्मा ने बताया कि इस बार सिक्कों और चेन की बिक्री ने नया रिकॉर्ड कायम किया है.

500 करोड़ का कारोबार

यूपी युवा व्यापार मंडल के चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में त्योहारी खरीदारी के चलते लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. दीपावली की रौनक ने बाजारों को नई ऊर्जा और उम्मीद से भर दिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन का फर्जीवाड़ा, BJP नेता के खिलाफ केस दर्ज

First published on: Oct 18, 2025 06:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.