---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर गाजियाबाद बनेगा एनसीआर का नया चेहरा, नगर निगम में शामिल हो सकते हैं यह 22 गांव, मांगे गए नक्शे

Ghaziabad News: गाजियाबाद के दौरे के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्रेटर गाजियाबाद बनाए जाने की घोषणा किए जाने के बाद से ही जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार इस योजना पर काम कर रहे हैं। वहीं गाजियाबाद नगर निगम के विस्तार के लिए नगर निगम कार्यालय द्वारा गाजियाबाद, मोदीनगर, लोनी तहसील के 22 गांवों के नक्शों की मांग उपर जिलाधिकारी (प्रशासन ) से की गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 20, 2025 16:06
Ghaziabad News, Greater Ghaziabad, GDA, CM Yogi Adityanath, Ghaziabad DM, Ghaziabad Municipal Corporation, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद नगर निगम, ग्रेटर गाजियाबाद, जीडीए, सीएम योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद डीएम
ग्रेटर गाजियाबाद

Ghaziabad News: गाजियाबाद के दौरे के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्रेटर गाजियाबाद बनाए जाने की घोषणा किए जाने के बाद से ही जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार इस योजना पर काम कर रहे हैं। ग्रेटर गाजियाबाद में खोड़ा नगर पंचायत, लोनी नगर पालिका क्षेत्र, डासना नगर पंचायत समेत मुरादनगर नगर पालिका के क्षेत्र को शामिल किया जाना है। वहीं गाजियाबाद नगर निगम के विस्तार के लिए नगर निगम कार्यालय द्वारा गाजियाबाद, मोदीनगर, लोनी तहसील के 22 गांवों के नक्शों की मांग उपर जिलाधिकारी (प्रशासन ) से की गई है। इन गांवों को नगर निगम में शामिल किया जा सकता है। जिसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: लोनी नगर पालिका में होंगे 11 करोड़ से विकास कार्य, जानिए किन वार्डों में क्या होगा काम

---विज्ञापन---

इन 22 गांवों के मांगे गए नक्शे

ग्रेटर गाजियाबाद की तैयारी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद से ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी लगातार कार्य कर रहे है। नगर निगम कार्यालय द्वारा सीमा विस्तार के लिए उपर जिलाधिकारी (प्रशासन ) से मोदीनगर, गाजियाबाद और लोनी तहसील के 22 गांवों के नक्शों की मांग की है। जिनमें मोदीनगर तहसील के शोभापुर, नबीपुर, बसन्तपुर-सैंथली, मौहिद्दीनपुर हिसाली, मोहम्मदपुर द्येदा, मुरादग्राम पुर पुरसी का नक्शा मांगा है। इसके अलावा लोनी तहसील के गांव अफजलपुर, असालतपुर फरुखनगर का नक्शा मांगा है। इसके अलावा गाजियाबाद तहसील के गांव भीकनपुर, भोवापुर, मोरटी, अटौर, सादतनगर इकला, इनायतपुर,दीनानाथपुर पूठी, डासना, मटियाला, रसूलपुर सिकरोड, शाहपुर निज मोरटा गांव के नक्शे मांगे गए है। जिसके बाद रिपोर्ट तैयारी की जा रही है। इन गांवों को नगर निगम की सीमा में शामिल किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट तक दौड़ेगी मेट्रो, DMRC की शहर में 4 मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण की तैयारी, जानिए डिटेल

मुरादनगर नगर पालिका के 10 से अधिक गांवों को किया जा सकाता है शामिल

ग्रेटर गाजियाबाद के निर्माण के लिए अधिकारियों द्वारा खोड़ा, लोनी, डासना और मुरादनगर क्षेत्र के नक्शों का मिलन नगर निगम की सीमा से किया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर गाजियाबाद में किस नगर पंचायत या नगर पालिका से कितने गांवों को ग्रेटर गाजियाबाद में शामिल करना है, इस पर काम किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, गाजियाबाद के मुरादनगर नगर पंचायत पालिका क्षेत्र के लगभग 10 से अधिक गांवों को ग्रेटर गाजियाबाद योजना में शामिल किया जा सकाता है। इसके अलावा प्रशासन के अधिकारी ग्रेटर गाजियाद निर्माण के लिए अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में साढ़े 22 करोड़ से बनेगा थीम पार्क, रामायण के पत्रों सहित सांस्कृतिक विरासत के कराए जाएंगे दर्शन

First published on: Aug 20, 2025 04:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.