उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र में 8वीं कक्षा पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र को बंधक बनाकर पीटा गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने मानवीयता की हदें पार करते हुए छात्र से जमीन पर थूक भी चटवाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने छात्र की मां की शिकायत पर अज्ञात नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
स्कूल से लौटते समय बनाया बंधक
यह पूरा मामला 26 जुलाई का है। पुलिस को दी शिकायत चिलुआताल थाना क्षेत्र खुटवा निवासी पूनम देवी ने बताया कि बेटा स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में सुनसान स्थान पर कुसहरा के रहने वाले दो नाबालिग लड़कों ने उसे रोका और जबरन पास ही मजनू चौकी क्षेत्र की एक हार्डवेयर की दुकान में ले जाकर बंधक बना लिया। वहां लोहे के पाइप से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर जमीन पर थूक चटवाया गया।
ये भी पढ़ें: बैड टच किया, अश्लील वीडियो बनाए और… पूर्व केंद्रीय मंत्री के सचिव की पत्नी से छेड़छाड़, FIR दर्ज
नाबालिग को आई गंभीर चोट
बताया जा रहा है कि पिटाई के दौरान आरोपियों ने पीड़ित छात्र को धमकी भी दी कि यदि उसने किसी से इस घटना की शिकायत की तो चौराहे पर दौड़ाकर गोली मार देंगे। पीड़िता की मां का कहना है कि मारपीट से उनके बेटे को गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं और वह भय के कारण खुद को घर में कैद कर चुका है। अब वह स्कूल जाने से भी डर रहा है। वहीं इस मामले में भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने भी वीडियो को एक्स पर शेयर कर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर में दो जगह एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली
वीडियो वायरल, पुलिस में दर्ज हुआ केस
पीड़िता की मां पूनम देवी ने बुधवार को चिलुआताल थाने में FIR दर्ज कराई। आरोप है कि आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था, जिसमें एक आरोपी स्कूल ड्रेस पहने छात्र को लोहे की पाइप से पीटते हुए और थूक चटवाते हुए दिखाई दे रहा है। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मां का कहना है कि स्कूल में पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, उसी रंजिश में यह घटना की गई है।
ये भी पढ़ें: UP: एनकाउंटर में ढेर हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दोनों शूटर, 1-1 लाख रुपये था इनाम
दोनों आरोपी भी नाबालिग
उत्तरी गोरखपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले में दोनों आरोपी भी नाबालिग हैं। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।