---विज्ञापन---

गोरखपुर में बुजुर्ग की हत्या: खेत में रखे भूसे में दबी मिली लाश, पहचान छिपाने के लिए कूंच दिया था सिर

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): गोरखपुर में 58 साल के एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार उसका शव खेत में रखे भूसे में दबा मिला। उसके चेहरे को किसी वजनी चीज से कूंच दिया गया था। घटना पीपीगंज इलाके के तिघरा की है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक दस्ते की मदद से मौके […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 7, 2023 19:17
Share :
Gorakhpur Murder Case, Up Police, Up News
डॉग स्क्वॉयड मदद से साक्ष्य जुटाए गए।

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): गोरखपुर में 58 साल के एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार उसका शव खेत में रखे भूसे में दबा मिला। उसके चेहरे को किसी वजनी चीज से कूंच दिया गया था। घटना पीपीगंज इलाके के तिघरा की है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक दस्ते की मदद से मौके से सबूत जुटाए हैं। परिवारीजन किसी भी रंजिश से इंकार कर रहे हैं।

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार की तरफ से जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस एक महिला और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

---विज्ञापन---

10 साल पहले पत्नी की हो गई थी मौत

तिघरा गांव निवासी शिवधर दुशाद (58) डाक विभाग के डाक को बांटने का काम करते थे। दोनों बेटों की शादी हो चुकी है। पत्नी की 10 साल पहले मौत हो गई थी। वे अक्सर गांव के बाहर खेत में लगे ट्यूबवेल के बनी कोठरी में रुकते थे। खाने के लिए वे घर पर आते थे।

सिर के बल भूसे में पड़ा था शव

शिवधर के बेटे भोला और सोनू ने बताया कि मंगलवार की रात रोज की तरह वे घर से भोजन करके गांव में हनुमान मंदिर से प्रसाद लेकर खेत वाले कमरे पर सोने चले गए। सुबह जब समय से घर नहीं पहुंचे तो उनका छोटा बेटा सोनू खेत पर पहुंचा। पिता का शव भूसे में सिर के बल पड़ा था, जिसे देख सोनू ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। इस हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध भी सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: जोशीमठ में जमीन धंसने से प्रभावित लोगों का नहीं हुआ पुनर्वास, लोगों ने की ये मांग

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Apr 07, 2023 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें