उत्तर प्रदेश की सरकार में ओपी राजभर मंत्री हैं. उनकी पार्टी सुभासपा NDA की सदस्य है. इसी बीच ओपी राजभर की पार्टी से जुड़े एक कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी पीला गमछा लिए शख्स पर थप्पड़ों की बारिश करती दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि सुभासपा से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे.
मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का है, जहां SBSP कार्यकर्ता AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ ज्ञापन देने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे थे लेकिन इस दौरान एक कार्यकर्ता की वहां मौजूद महिला कांस्टेबल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद महिला कांस्टेबल ने SBSP कार्यकर्ता पर थप्पड़ों की बारिश कर दी.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर कांस्टेबल ने नेताजी की पिटाई क्यों की.
खबर अपडेट की जा रही है…