---विज्ञापन---

UP में सेक्स रैकेट का खुलासा, किराये के मकान में चलता था देह व्यापार, व्हाट्सऐप पर होती थी बुकिंग

Ghaziabad Sex Racket: महिलाएं काम के बहाने घर से निकलती थीं और किराये के एक मकान में देह व्यापार करने जाती थीं कि रैकेट का खुलासा हो गया, जानिए कैसे...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 18, 2023 12:43
Share :
Human Trafficking Racket
ठाणे में देह व्यापार।

Uttar Pradesh P Ghaziabad Sex Racket Busted: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने रैकेट के मास्टरमाइंड समेत 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। महिलाएं पुलिस को मकान के कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिलीं। तलाशी में कमरे से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुईं। गाजियाबाद के नेहरूनगर के एफ-ब्लॉक में एक मकान में चल रहे देह व्यापार का सिहानी गेट पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस के अनुसार, ठिकाने बदल-बदलकर देह व्यापार कराया जाता था।

यह भी पढ़ें: वो रोए जा रही थी, मुंह-नाक दबा बंद कर दी आवाज…चाची ने सुनाई 2 साल की भतीजी को मारने की कहानी

---विज्ञापन---

काम के बहाने घर से निकलती थीं महिलाएं

ACP नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि किराये के मकान में सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी। कार्रवाई करते हुए मकान में रेड की गई। इस दौरान कमरों में 2 महिलाएं मिलीं। मौके से आपत्तिजनक चीजें और मोबाइल फोन बरामद हुए। वहीं कमरों में मिली महिलाओं में से एक दिल्ली और दूसरी नंदग्राम क्षेत्र की रहने वाली है। दोनों के पति की मौत हो चुकी है। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वह घर से काम पर जाने के बहाने निकलती हैं और शाम को घर पहुंच जाती हैं। गिरोह की सरगना का नाम भी उन्होंने बताया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 3 मर्डर किए, इंश्योरेंस के 20 लाख हड़पे…20 साल बाद ‘जिंदा’ हुए पूर्व नेवी अफसर की Crime कुंडली

500 से 2 हजार रुपये में करती थीं डील

महिलाओं ने बताया कि गिरोह की सरगना व्हाट्सऐप के जरिय लड़कियों की डील करती थी। वह ज्यादा पैसा कमाने के लिए देह व्यापार कर रही थी। गत 5 अक्टूबर को ही उसने यह मकान किराये पर लिया था। 15 फरवरी 2023 को कविनगर थाने के पास किराये के मकान में रेड के बाद उसने नेहरूनगर में ठिकाना बना लिया था। वह फोटो ग्राहकों को व्हाट्सऐप पर भेजकर बुकिंग करती थी। 500 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये में डील होती थी।

महिलाओं ने बताया कि गिरोह चलाने वाली महिला ने 15 हजार रुपये प्रति माह किराये पर यह मकान लिया हुआ था। मकान का मालिक बाहर रहता है, जिसे उसने निजी इस्तेमाल की बात कहकर किराये पर लिया था। वहीं पुलिस के अनुसार, रेड में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद मकान मालिक भी कानूनी पचड़े में फंस गया है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 18, 2023 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें