---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में बनेगा 25000 लोगों के लिए आशियाना, वसुंधरा इलाके में खाली पड़ी जमीन के लिए बनाया खास प्लान

गाजियाबाद में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यूपी सरकार ने वसुंधरा इलाके में 5000 घर बनाने के लिए हामी भर दी है। इस दौरान खाली जमीन के 40 एकड़ के लेआउट को मंजूरी मिली है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 18, 2025 14:17
Housing Project

उत्तर प्रदेश में सरकार ने कई हाउसिंग प्रोजेक्ट निकाले हैं, जिसके तहत लोगों को कम कीमत पर घर या प्लॉट दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद में एक नई स्कीम को मंजूरी दी गई है, जिसमें करीब 5 हजार घर बनाए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कीम के तहत वसुंधरा इलाके में घर बनाए जाएंगे। सरकार इन घरों का निर्माण वसुंधरा सेक्टर-7 और सेक्टर-8 की खाली पड़ी जमीन पर करेगी। इस योजना को लेकर लखनऊ में हुई आवास एवं विकास परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है। जानिए यह योजना क्या है और इससे कितने लोगों को फायदा होगा?

GDA की स्कीम क्या?

दिल्ली-NCR में रहने वाले लोग जो इसी क्षेत्र के पास में घर बनाने का प्लान सपना देख रहे हैं, उनके सपने को सच करने के लिए इस स्कीम को लाया जा रहा है। दरअसल, गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-7 और 8 में 5,000 घर बनाए जाएंगे, जिसके लिए सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। हाल ही में आवास एवं विकास परिषद की बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें 40 एकड़ जमीन के लेआउट को मंजूरी दी गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जयपुर से अयोध्या तक राम दरबार की यात्रा, पत्थरों पर उकेरी जा रही आस्था

रह सकेंगे 25000 लोग

इस स्कीम के तहत 10 एकड़ पर एम्स का सैटेलाइट सेंटर और बचे 30 एकड़ में दो ग्रुप हाउसिंग भूखंड (20 एकड़ और 10 एकड़) प्रस्तावित किए गए हैं। आपको बता दें कि यह इलाका ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) जोन के अंतर्गत आता है, जहां पर 30 एकड़ क्षेत्र में करीब 25,000 लोग रह सकते हैं।

---विज्ञापन---

जल्द शुरू होगी नीलामी

यह इलाका ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) जोन में आता है, जहां 30 एकड़ क्षेत्र में करीब 25,000 लोग निवास कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वसुंधरा के सेक्टर 7 और 8 में आवास परिषद की करीब 80 एकड़ जमीन सालों से खाली थी, जिसे अब घर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इन प्लॉट्स की जल्द ही नीलामी शुरू कर दी जाएगी। अगर आप भी यहां घर बनाना चाहते हैं, तो इस स्कीम के आधिकारिक ऐलान का इंतजार करें।

ये भी पढ़ें: बेटी दिखाकर मां से करवा दिया निकाह, मेरठ में मिला अजीबोगरीब केस

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 18, 2025 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें