---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में मोबाइल पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 46 लाख रुपये ठगे, जानिए कैसे की धोखाधड़ी

Ghaziabad News: गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने साहिबाबाद में रहने वाले सदफ खान को अपना शिकार बनाया है। आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल पर टास्क पूरा करके मोटी कमाई करने का लालच देकर अपने झांसे में ले लिया और उनके खाते से 46 लाख से भी अधिक रकम को उड़ा लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Aug 5, 2025 10:23
Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Cyber ​​fraud, Ghaziabad crime news, Cyber ​​crime, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद पुलिस, साइबर ठगी, गाजियाबाद क्राइम खबर, साइबर अपराध
गाजियाबाद में युवक से 46 लाख रुपये की ठगी

Ghaziabad News: गाजियाबाद में साइबर अपराधियों द्वारा अंजाम दी गई एक ओर घटना सामने आई है। यहां साहिबाबाद में रहने वाले सदफ खान को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है। आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल पर टास्क पूरा करके मोटी कमाई करने का लालच देकर अपने झांसे में ले लिया और उनके खाते से 46 लाख से भी अधिक रकम को उड़ा लिया। रकम वापस नहीं मिलने पर पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। इस मामले में अब पीड़ित गाजियाबाद साइबर थाना पुलिस से ठगी की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में निवेश में मुनाफा दिलाने के नाम पर 5.57 लाख की ठगी, ऐसे दिया घटना को अंजाम

---विज्ञापन---

50 से 100 प्रतिशत मुनाफे का दिया लालच

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित शहीदनगर में सदफ खान अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले उनके पास मोबाइल पर एक मैसेज आया था। जिसमें केवल टास्क पूरा करने पर मोटा मुनाफा कमाए जाने की बात लिखी थी और इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित को फंसाने के लिए 50 से 100 प्रतिशत तक मुनाफे की बात लिखी थी। जिसके कारण पीड़ित आरोपियों द्वारा मैसेज में लिखी बातों के जाल में फंस गए और उन्होने दिए गए लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद पीड़ित सदफ खान साइबर ठगों के संपर्क में आ गए।

---विज्ञापन---

50 बार में किए 46.76 लाख रुपये निवेश

इसके बाद आरोपियों ने उन्हे एक ग्रुप में जोड़ा और मोटी कमाई का लालच देते हुए बार-बार निवेश का दबाव बनाने लगे। इस पर पीड़ित ने पहले 15 हजार रुपये का निवेश कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित का विश्चास जीतने के लिए उन्हे वापस दो हजार रुपये के रूप में दिए। जिसके बाद पीड़ित पर आरोपियों द्वारा ओर रुपये निवेश करने का दबाव बनाए जाने लगा। आरोपियों ने पीड़ित से एक एप भी डउनलोड कराया। जिसके बाद पीड़ित ने ठगों की बातों में आकर लगभग 50 में 46.76 लाख रुपये निवेश कर दिए। बताया गया है कि इस दौरान उनके एप में रकम बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। जब उन्होने अपनी रकम को निकालना चाहा तो रुपये नहीं मिले। इसके बाद भी आरोपी ओर निवेश का दबाव बनाते रहे। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगे 45 लाख रुपये, जानिए कैसे की धोखाधड़ी

First published on: Aug 04, 2025 07:32 PM

संबंधित खबरें