---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Ghaziabad News: मोदीनगर के राज चौराहे पर आरओबी का काम शुरू, लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Ghaziabad News: मोदीनगर और आस-पास के गांव में रहने वाले लोखों लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। रविवार से मोदीनगर के राज चौराहे पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य रविवार से शुरू हो गया। इस ओवब्रिज की मांग काफी वर्षों से की जा रही थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 24, 2025 17:30
Ghaziabad News, modinagar news, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, Modinagar Raj Chauraha, ROB, Modinagar Hapur Road, Modinagar Municipality गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद पुलिस, मोदीनगर पुलिस, मोदीनगर खबर, मोदीनगर राजचौराहा, आरओबी, मोदीनगर हापुड रोड़, मोदीनगर नगर पालिका
मोदीनगर नगर पालिका

Ghaziabad News: मोदीनगर और आस-पास के गांव में रहने वाले लोखों लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। रविवार से मोदीनगर के राज चौराहे पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस ओवब्रिज की मांग काफी वर्षों से की जा रही थी। इस मांग के पूरे होने से अब मोदीनगर सहित आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों को यहां लगने वाले जाम की समस्या से राहत मिलेगी। रेलवे फाटक बंद होने पर हापुड़ रोड से दिल्ली-मेरठ मार्ग तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी। सेतू निगम द्वारा यह आरओबी लगभग दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बनने से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर भी यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा और और यात्रियों का भी समय बचेगा।

यह भी पढ़ें- ग्रेटर गाजियाबाद बनेगा एनसीआर का नया चेहरा, नगर निगम में शामिल हो सकते हैं यह 22 गांव, मांगे गए नक्शे

---विज्ञापन---

आरओबी के डिजाइन में किया गया बदलाव

मोदीनगर के राज चौराहे पर बनने वाला यह आरओबी ‘वाई’ आकार में बनाया जाएगा। रेलवे फाटक से हापुड़ रोड पर गाजियाबाद की ओर 325 मीटर और मेरठ की ओर 905 मीटर तक इसका विस्तार होगा। पूर्व में व्यापारियों और नागरिकों के विरोध के कारण इसके नक्शे में बदलाव किया गया है। जिससे इसके निर्माण कार्य में कुछ देरी हुई। अब संशोधित योजना के अनुसार काम शुरू किया गया है। यह पुल दोनों दिशाओं में यातायात को सहज बनाएगा और जाम की समस्या को स्थायी समाधान देगा। वर्षों से जिस परेशानी का सामना नागरिक कर रहे थे, अब जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी।

---विज्ञापन---

बिजली लाइन शिफ्टिंग का कार्य भी शुरू

रेलवे लाइन पर आरओबी के निर्माण के लिए ज़रूरी ज़मीन की व्यवस्था की जा रही है। राजचौपले से मेरठ और गाजियाबाद की ओर डिवाइडर के बीच 16.76 मीटर सड़क लोक निर्माण विभाग की है। वहीं 7.24 मीटर भूमि निजी है। नगरपालिका अब निजी भूमि का अधिग्रहण शुरू करने जा रही है। निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पेड़ों की कटाई का काम भी किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश पेड़ हटाए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में बिजली लाइन को भी शिफ्ट करने का कार्य शुरू हो जाएगा, ताकि निर्माण के दौरान किसी तरह की कोई बाधा न आए।

यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: मोदीनगर के युवाओं के लिए अच्छी खबर, क्षेत्र को मिला पहला प्राइवेट विश्वविद्यालय

First published on: Aug 24, 2025 05:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.