Ghaziabad News: गाजियाबाद में महिला पुलिसकर्मियों ने पहली बार एनकाउंटर किया. इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है. दरअसल, महिला पुलिस टीम पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार ने गाड़ी रोकने के बजाय फायरिंग कर दी थी. ऐसे में जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी के ऊपर फायर किया और उसे धर दबोचा. बताया जा रहा है कि शख्स विजयनगर का निवासी है और उस पर लूटपाट के 8 मामले दर्ज किए गए हैं.
8 मामलों का आरोपी है जितेंद्र
आरोपी का नाम जितेंद्र बताया जा रहा है. इसके ऊपर चोरी, डकैती, लूटपाट और झपटमारी के 8 केस दर्ज किए गए हैं. मंगलवार की रात महिला पुलिस की टीम लोहिया नगर में चेकिंग कर रही थी, उस समय जितेंद्र को देखा गया. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने पहले फायरिंग कर वहां से भागने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें-Noida Child Death: ब्लाइंड स्पॉट पर बेहोश हुई थी छात्रा, मौत के रहस्य में सामने आई लापरवाही
महिला पुलिस ने ही दिया कंधा
बताया जा रहा है कि आरोपी के पास चोरी किया हुआ मोबाइल, टैबलेट और 1 तमंचा मिला था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपी को पैर में गोली लगने के बाद सहारा देने के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने ही उसे अपने कंधे का सहारा दिया था.
कैसे हुई कार्रवाई?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुप्त सूचना पर महिला थाने की टीम ने आरोपी को घेरा था. भागने की कोशिश में आरोपी ने गोली चलाई, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी थी. घायल आरोपी को महिला कांस्टेबल ने कंधे पर उठाकर वाहन तक पहुंचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना में किसी भी कोई पुलिसकर्मी को चोट नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-नोएडा में बढ़ रहे डेंगू के केस, 245 मरीज मिले, जानें शुरुआती संकेत और सावधानियां