Kanwar Yatra 2025: गाजियबाद में कांवड़ यात्र के दौरान दुहाई पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पुल के पास डयृटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने और ट्रक चढ़ाने का प्रयास करने का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि ट्रक चालक ने अभद्रता करते हुए पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की। इस मामले में इस घटना का एक वीडियों भी वायरल हुआ है। जिसके बाद शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
दुहाई के पास ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे के पास की घटना
जानकारी के अनुसार, कांवड़ यात्रा को देखते हुए सोमवार से दिल्ली से मोदीनगर होते हुए मेरठ जाने वाले हाईवे को वन कर दिया गया था। जिसके बाद हाइवे की एक लाइन पर कांवड़ियों को चलाया जा रहा है और दूसरी लाइन पर आने और जाने वाले वाहन चलाएं जा रहें है। कांवड़ मार्ग पर यातायत सुचारू कराए रखने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई। इसी के तहत दुहाई के पास ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे के पुल के पास ट्रैफिककर्मी प्रमोद भी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान एक ट्रक चालक गाजियाबाद से मुरादनगर की ओर जाने का प्रयास करने लगा। इस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रमोद ने उसे जाने से रोक दिया।
मारपीट करने और अभद्रता करने का आरोप
आरोप है कि इसी बात से गुस्साएं ट्रक चालक ने सिपाही के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और इस दौरान ट्रक चढ़ाने का भी प्रयास किया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद मौके पर तैनात प्रमोद और अन्य सिपाहियों ने किसी तरह दूसरी तरफ हटकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि इसके बाद ट्रक चालक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर ट्रैफिक सिपाही के साथ मारपीट भी की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक दिल्ली निवासी सलमान और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है।