---विज्ञापन---

UP का 380 किलोमीटर लंबा यह एक्‍सप्रेसवे 9 जिलों को जोड़ेगा, गाजियाबाद से कानपुर की दूरी रह जाएगी बस इतनी

Ghaziabad Kanpur Expressway: उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहर गाजियाबाद और कानपुर प्रदेश के औद्योगिक नगर भी कहे जाते हैं। ऐसे में दोनों शहरों को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए डिटेल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट यानि DPR भी तैयार हो गई है। जिसे मंजूरी मिलते ही एक्‍सप्रेसवे […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 24, 2023 14:19
Share :
ghaziabad kanpur expressway
ghaziabad kanpur expressway

Ghaziabad Kanpur Expressway: उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहर गाजियाबाद और कानपुर प्रदेश के औद्योगिक नगर भी कहे जाते हैं। ऐसे में दोनों शहरों को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए डिटेल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट यानि DPR भी तैयार हो गई है। जिसे मंजूरी मिलते ही एक्‍सप्रेसवे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

कम होगी दोनों शहरों की दूरी

गाजियाबाद और कानपुर के बीच एक्सप्रेसवे बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे 380 किलोमीटर लंबा होगा जो 9 जिलों को कवर करेगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी 3 घंटे लगेंगे। खास बात यह है कि गाजियाबाद से राजधानी लखनऊ और बुलंदशहर जाने में भी कम समय लगेगा।

---विज्ञापन---

आधे समय में पूरी होगी दूर

अभी गाजियाबाद से कानपुर जाने में 6 घंटे का समय लगता है। फिलहाल गाजियाबाद से कानपुर जाने के लिए यमुना एक्‍सप्रेसवे से जाना पड़ता था। इसके अलावा अगर आप राष्‍ट्रीय राजमार्ग-9 से जाते हैं तो इसमें आपको 8 घंटे का समय लगता है। लेकिन नया एक्‍सप्रेसवे बनने से यह दूरी घटकर महज 3 घंटे की रह जाएगी।

बताया जा रहा है कि यह एक्‍सप्रेसवे पहले चार लेन का बनाया जाएगा। इसके बाद इसे 6 लेन तक किया जा सकता है। खास बात यह एक्सप्रेसवे बनने से न केवल लोगों को आने जाने में आसानी होगी। बल्कि यूपी दो बड़े औद्योगिक शहरों के बीच सीधा संपर्क होने से अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। यूपी सरकार इस प्रोजेक्ट को 2025 तक पूरा करने की तैयारी में है।

---विज्ञापन---

इन 9 जिलों को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे

खास बात यह है कि गाजियाबाद-कानपुर एक्‍सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों को जोडे़गा। जिसमें अलीगढ़, कासगंज, फरूखाबाद, कन्‍नौज, हापुड़, बुलंदरशहर और उन्‍नाव को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम को भी जोड़ा जाएगा। जिससे दिल्‍ली-एनसीआर की यूपी के साथ कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 24, 2023 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें