Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक मूक-बधिर युवती का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला है। सुबह के समय परिजनों ने शव को देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है कि बेटी के साथ तीन अज्ञात युवकों ने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची फोरेसिंक विभाग की टीम ने भी जांच की है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मूक-बधिर थी पीड़िता, परिजनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप
गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ रहती थी। बताया गया है कि युवती बोल-सून नहीं पाती थी और दिमागी रूप से भी कमजोर थी। जानकारी के अनुसार, युवती अपने घर से कहीं बाहर निकली थी। इसी दौरान वह रास्ता भूल गई और घर वापस आने के लिए लोगों से मदद मांगने लगी। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान तीन युवकों ने उसे घर पहुंचाने की बात कहते हुए जंगल में ले गए और उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद युवती घर पहुंची तो उसकी हालत को देख परिजन काफी चिंतित हुए। पीड़िता ने किसी तरह आपबीती परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने 18 अगस्त को लोनी थाने में मामले की शिकायत की थी। बताया गया है कि बुधवार रात को वह कमरे में सोने के लिए चली गई।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस में कई एसीपी और थाना इंचार्ज का तबादला, जानिए किसे कहां मिली तैनाती
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों के अनुसार, गुरुवार सुबह उन्होने देखा कि बेटी का शव फंदे से लटका हुआ है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। मामले की सूचना पर पहुंची लोनी पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी की और फोरेसिंक विभाग की टीम ने भी मौके पर जांच की। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी अक्सर घर से बाहर घुमने चली जाती थी, मगर कुछ समय बाद वह वापस लौट आती थी।
खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन
इस मामले में पुलिस उपायुक्त ग्रामीण जोन सुरेन्द्रनाथ तिवारी का कहना है कि 18 अगस्त को कुछ लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की शिकायत मिली थी। परिनजों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस का उपयोग किया जा रहा है। इसमें कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बीवी को नोरा फतेही बनाने के लिए पति ने उठाया ये कदम, पत्नी ने दर्ज कराया केस










