---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘हम वो काम कर सकते हैं जिसकी कल्पना भी…’ दिशा पाटनी मामले में शूटरों के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा की धमकी

बॉलीवुड कलाकार दिशा पटानी के यूपी स्थित बरेली के घर पर की गई फायरिंग मामले में यूपी एसटीएफ से हुए एनकाउंटर में 2 शूटर ढेर हुए थे. इसके बाद गुरुवार को गैंगस्टर रोहित गोदारा नाम से बने एक फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए धमकी दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 18, 2025 16:56
Actress Disha Patani, Disha Patani, Rohit Godara, UP Police, UP STF, encounter, Delhi Special Cell, shooter, अभिनेत्री दिशा पटानी, दिशा पटानी, रोहित गोदारा, यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ, एनकाउंटर, दिल्ली स्पेशल सेल, शूटर
दिशा पाटनी

बॉलीवुड कलाकार दिशा पाटनी के यूपी स्थित बरेली के घर पर हुई फायरिंग मामले में बुधवार को यूपी एसटीएफ से हुए एनकाउंटर में 2 शूटर ढेर हुए थे. इसके बाद गुरुवार को गैंगस्टर रोहित गोदारा नाम से बने एक फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए धमकी दी गई है। पोस्ट में कहा गया है कि ‘यह एनकाउंटर उनके लिए बहुत बड़ी क्षति, हमारे 2 शूटर मारे गए है। वो ढेर नहीं हुए बल्कि शहीद हुए हैं। इन भाइयों ने धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है’।

फेसबुक पेज पर किया गया पोस्ट

शुटरों के एनकाउंटर के बाद गुरुवार को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बने एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है. पोस्ट में लिखा गया है कि ‘एक तरफ तो सनातन सनातन चिल्लाते हो और जो सनातन के लिए लड़ाई लड़े उसको मार दिया जाता है. ये इंसाफ नहीं है, यह एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है. हम अगर धर्म के लिए लड़ सकतें है, तो अपने शहीद भाईयों के लिए वो काम भी कर सकते है जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर फायरिंग के आरोपी एनकाउंटर में ढेर, गाजियाबाद में हुई थी मुठभेड़

12 सितंबर को हुई थी फायरिंग

अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर बीती 12 सितंबर को फायरिंग की गई थी। इस दौरान उनके पिता, मां और बड़ी बहन घर पर मौजूद थी। इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सख्त कार्रवाई की बात की थी। जिसके बाद बुधवार को गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से शूटरों की मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें दो शूटर गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, मृतक शूटरों की पहचान हरियाणा निवासी रविन्द्र और अरुण मूल रूप में हुई थी. दोनों शूटर रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गिरोह के दो सक्रिय सदस्य थे.

---विज्ञापन---

घर के पास गली में चलाई थी गोलियां

यूपी के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर पिछले दिनों हुई फायरिंग का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया थी. फुटेज में दोनों शूटर घटना की रात तड़कें लगभग 3.45 बजे अपनी बाइक पर घर की ओर आते दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही वे घर के नजदीक पहुंचते हैं, तभी घर के अंदर मौजूद कुत्ते भौंकने लगते हैं. इसके बाद दोनों शूटर घर को पार कर जाते है और कुछ ही देर बाद फिर से वापस लौटते हैं. जिसके बाद पीछे बैठा युवक गाड़ी से उतरता है और घर के बगल वाली गली में आकर हवा में कई गोलियां चलाता है.

यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर बाइक पर पहुंचे थे शूटर, गली में खड़े होकर की थी फायरिंग

First published on: Sep 18, 2025 04:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.