उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस कस्टडी से फरार एक बदमाश का पुलिस ने शाम को एनकाउंटर कर दिया है. आरोपी 50 हजार का इनामी बदमाश था और पकड़े जाने के बाद पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. आरोपी 2 करोड़ की एक लूट की घटना में शामिल था, इसी मामले में उसे पकड़ा गया था लेकिन चकमा देकर वह फरार हो गया था. जिसके बाद से ही पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई थी. ASP अनुज चौधरी इस घटना में बाल-बाल बचे हैं.
फिरोजाबाद पुलिस ने 50 हजार रुपए के फरार इनामी बदमाश नरेश का एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस को नरेश की जानकारी मिली थी, इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए पीछे लगी हुई थी लेकिन फिरोजाबाद के हलपुरा के पास पुलिस और नरेश के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं.
एनकाउंटर पर आरोपी नरेश ढेर कर दिया गया है. ASP अनुज चौधरी की टीम ने 2 करोड़ की लूट में शामिल मुख्य आरोपी का एनकाउंटर किया है. इस मुठभेड़ के दौरान ASP अनुज चौधरी बाल-बाल बच गए. बदमाश द्वारा फायर की गई एक गोली अनुज चौधरी के सीने में लगी लेकिन उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई.
बता दें कि 30 सितंबर को फिरोजाबाद में गुजरात की कंपनी की एक कैश वैन से 2 करोड़ की डकैती की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे. एसएसपी सौरभ दीक्षित ने इससे पहले लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए अलग-अलग अधिकारियों की निगरानी में टीम बनाई थी, जिसके बाद फिरोजाबाद पुलिस ने 6 बदमाश गिरफ्तार कर लिए थे लेकिन ये बदमाश आज दिन में ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के लोगों के लिए काम की खबर, 8 अक्टूबर को इन रास्तों पर होगा डायवर्जन, जानिए एडवाइजरी
पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही थी और पूरे इलाके में नाकेबंदी कर रखी थी, इसी दौरान आरोपी नरेश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जो बदमाश दिन में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था, शाम को पुलिस ने उस बदमाश का एनकाउंटर कर दिया. बदमाश के पास से 3 पिस्टल और लूट की 20 लाख से ज्यादा की रकम बरामद हुई है.