Dispute Over Lighting Torch Youth Strangulated Her To Death: यूपी के अंबेडकरनगर में दबंगों ने युवक की पीट- पीटकर हत्या कर दी। मामला थाना बेवाना के इटरौरा अशरफाबाद का है। जहां दबंगो ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे मामूली सी बात पर गांव के एक युवक की हत्या कर दी। युवक की हालत बिगड़ती देख स्थानीय लोग उसे आनन- फानन में अस्पताल ले गयें, डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेसिंक टीम ने जांच के दौरान मौके से आरोपियों के खिलाफ कुछ साक्ष्य मिले। वहीं हत्या की घटना से गांव में तनाव का माहौल बनता देख भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई।
टार्च जलाने से भड़के दबंग
जानकारी के मुताबिक मामला शुक्रवार देर रात थाना बेवाना के इटरौरा अशरफाबाद गांव में टार्च जलाने से विवाद शुरू हो गया था। परिजन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम मृतक शुक्रवार की शाम मिर्चा के खेत की सिंचाई करने गया था। खेत से वह रात में करीब 11 बजे मृतक अंधेरे की वजह से टार्च जलाकर घर वापस आ रहा था। तभी रास्तें में मृतक पंचम के टार्च की रोशनी सड़क पर बैठे इटरौरा के ही निवासी दलित राधेश्याम के बेटे मुकेश पर पड़ गई। आरोपी मुकेश ने मृतक से टॉर्च बंद करने को कहा और इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। लड़ाई में मुकेश ने पंचम को पटककर उसका गला दबा दिया। स्थानीय लोग पंचम को अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर्स ने पंचम को मृत घोषित कर दिया। मृतक पंचम चेन्नई में नौकरी करता था। भाई की शादी में शामिल होने के वह हाल ही में घर आया था।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष बेवाना अभय मौर्य अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से ही पुलिस ने आरोपी मुकेश और अन्य दो भाइयों बिरजू और राकेश को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने घटना स्थल का दौरा किया। गांव के माहौल को देखते हुए बेवाना थानाध्यक्ष ने गांव में पुलिस टीम को तैनात किया। शनिवार की सुबह फिर अपर पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष ने इटरौरा कर दौरा कर पीड़ित के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई कर कडी से कडी सजाई दिलाई जाएगी।