जिस खाकी को देखकर लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते है, एक बार फिर वही खाकी लुटेरी बन गई। गाजियाबाद में दिल्ली पुलिस के एक जवान ने ऐसा ही शर्मनाक कारनामा किया है। दिल्ली पुलिस के सिपाही ने गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में महिला के कान से कुंडल खींचकर भाग गया। महिला के चिल्लाने पर आसपास मौजूद ने आरोपी को पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी की पिटाई भी की। लोगों ने उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी सिपाही ने पूछताछ में कुंडल खींचने की बात स्वीकार की है। वारदात के समय आरोपी नशे में था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शालीमार एसीपी ने बताया कि स्थानीय निवासी रंजना भट्ट बाजार में खरीदारी करने गई थीं। इतने में एक बाइक सवार ने महिला से कुंडल खींचे और भागने लगा। महिला के शोर मचाने से लोक सक्रिय हो गए। लोगों ने दौड़ाकर पीटा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दबोचे अनमोल बिश्नोई गैंग के 5 खूंखार शूटर, कबड्डी खिलाड़ी के मर्डर समेत कई केस में थे शामिल
पुलिस ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तब पता चला कि आरोपी के पिता दिल्ली पुलिस में कार्यरत थे। कुछ साल पहले ही उनकी मौत होने के बाद उसे मृत आश्रित कोटे से दिल्ली पुलिस ने जॉब मिली थी। करीब 1 साल पहले आरोपी ने अपनी पत्नी से तलाक दिया था। तब से वहम नशे की लत में पड़ गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 2 भाइयों की हत्या, जाफराबाद में बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोलियां, करीब 40 राउंड फायरिंग
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब पीकर शालीमार गार्डन की तरफ जा रहा था। बाजार के बीच से उसने कुंडल खींचे। लेकिन भीड़ ने उसे दबोच लिया। एसीपी ने बताया कि आरोपी सिपाही की विस्तार से रिपोर्ट बनाकर दिल्ली पुलिस को भेजी जाएगी।










