---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दिल्ली-NCR में फिर बारिश का अलर्ट, इस बार एक सप्ताह पहले खत्म होगा मानसून

दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक सप्ताह से गर्मी का दौर जारी है। दिन की तेज धूप का असर रात में भी उमस के रूप में रह रहा है। मौसम विभाग ने राहत देने वाला अलर्ट जारी किया है। वीकेंड के साथ ही अच्छी बारिश की संभावना जताई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 13, 2025 10:13
दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट

Delhi-NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई, इससे गर्मी का स्तर काफी बढ़ गया है। यहां तक नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जलजमाव भी खत्म हो गया है। लोगों में मानसून जाने की चर्चा है. लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 13 और 14 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 16 से 20 सितंबर तक मध्यम से भारी बारिश होने का अलर्ट है।

एक सप्ताह पहले खत्म होगा मानसून

मौसम विभाग ने बताया कि इस साल दिल्ली-एनसीआर में 25 सितंबर तक मानसून रहने का अनुमान है। पिछले साल 2 अक्टूबर तक मानसून का असर दिल्ली पर दिखाई दिया था। इस बार एक सप्ताह पहले ही मानसून दिल्ली से विदा ले लेगा। विभाग ने बताया कि पहले दिल्ली के लिए मानसून का समापन 21 सितंबर होता था। साल 2020 के बाद से यह तारीख 25 सितंबर मानी जाने लगी। वैसे तो पिछले साल की तरह मानसून 25 सितंबर से लेट होता ही है, लेकिन इस बार मौसम में गर्मी देखते हुए मानसून के जल्दी वापसी के आसार हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Vaishno Devi: श्राद्ध शुरू होने पर वैष्णो देवी से ताजा अपडेट, लैंडस्लाइडिंग के 14वें दिन कैसे हालात?

वीकेंड को मिल सकती है राहत

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार हल्की बारिश की संभावना जताई है। अगर हल्की बारिश होती है तो पिछले एक सप्ताह से जारी गर्मी से लोगों को काफी राहत की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले सप्ताह तक 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहीं थीं जो अब महज 10 से 20 की रफ्तार से चल रही हैं। इससे मौसम में उमस काफी बढ़ गई है। पूरे दिन धूप रहने से रात में तपिश का असर महसूस करने के मिल रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 1963 के बाद 5वीं बार यमुना का जलस्तर 207 मीटर के पार, 10 हजार लोगों का रेस्क्यू, NDRF अलर्ट

First published on: Sep 13, 2025 06:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.