---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू कार ने ट्रैफिक पुलिस को उड़ाया, CCTV में कैद हुई घटना

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिस को उड़ा दिया। घायल पुलिसकर्मी को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 23, 2025 23:08
गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक पुलिस को मारी टक्कर
गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक पुलिस को मारी टक्कर

Delhi–Meerut Expressway: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम को भीषण हादसा हुआ। गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस को उड़ा दिया। कार इतनी रफ्तार में थी कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कई मीटर दूर जाकर गिरा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। विजय नगर पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मेरठ जा रही थी कार

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट का वीडियो देखकर लोगों की रुह कांप गई। पुलिस ने बताया कि बेकाबू कार संख्या यूपी 14 जीएस 9138 दिल्ली से मेरठ जा रही थी। गाजियाबाद क्षेत्र में दो पुलिसकर्मी एक लेन से गाड़ियों को निकलवा रहे थे। तभी एक कार बेकाबू होकर बाहर जाने वाली लेन की तरफ मुड़ी। कार की रफ्तार देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी डिवाइडर की तरफ बढ़ा, तो कार भी डिवाइडर की तरफ बढ़ गई। इससे पुलिसकर्मी की चपेट में आ गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: DME पर सफर करना अब होगा ओर भी सुरक्षित, जानिए क्या है यातायात पुलिस का प्लान

बाल-बाल बचा दूसरा पुलिसकर्मी

ड्यूटी पर 2 पुलिसकर्मी लगे थे। जब तेज रफ्तार कार बाहर जाने वाली लेन की तरफ मुड़ी। वहां पहले से ही जाम देखकर कार चालक ने कार को डिवाइडर की तरफ मोड़ दिया। अचानक टर्न लेने से कार पहले पुलिसकर्मी के बेहद पास से गुजरी। वीडियो में पुलिसकर्मी बचते हुए पैर उठाते हुए भी दिख रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: DME के डिवाइडर पर NHAI लगाएगा 16 किलोमीटर तक रेलिंग, जानिए क्या है वजह

हाल ही में 19 यात्री हुए थे घायल

गत 21 अगस्त को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वेव सिटी थानाक्षेत्र में निजी बस डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चालक समेत 19 यात्री घायल हो गए। हालत गंभीर होने की वजह से 13 यात्रियों को अस्पताल ले भर्ती कराना पड़ा। यह बस उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल्ली आ रही थी। गनीमत रही कि हादसा में किसी यात्री की जान नहीं गई।

First published on: Aug 23, 2025 10:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.