---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Uttrakhand Cloudbrust: उत्तराखंड में फिर फटा बादल, 3 गांव तबाह, अब तक 10 लोग लापता

इस बार का मानसू उत्तराखंड के लिए बेहद दर्दनाक साबित हो रहा है। दो दिन पहले देहरादून के सशहस्त्रधारा में बादल फटे, इसके बाद गुरुवार अलसुबह की चमोली में बादल फटने की घटना सामने आई है। अभी तक 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 18, 2025 14:22
चमोली के नंदानगर में बादल फटे।

Uttrakhand Weather: धीरे-धीरे सितंबर का महीना बीतने वाला है, लेकिन मानसूनी आफत अभी खत्म नहीं हुई है। देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर आसमानी आफत आई है। गुरुवार सुबह ही चमोली में बादल फट गया। इससे चमोली और नंदानगर में भीषण बरसात शुरू हो गई है। मलबा आने से कई घर तबाह हो गए हैं। प्रशासन में राहत और बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। अभी तक 6 घर तबाह हो गए हैं। वहीं 10 लोगों के लापता होने की खबर है। हाल ही में देहरादून के सहशस्त्र धारा में बादल फटने की घटना हुई थी। बताया जा रहा है कि कुंतरी और धुर्मा गांव में बादल फटे हैं।

भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, ऋषिकेश, पोढ़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, हरिद्वार समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है। नदी के किनारे बसे लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Vaishno Devi Yatra: 22 दिन बाद शुरू हुई मां वैष्णो देवी यात्रा, श्राइन बोर्ड ने जारी की एडवायजरी

---विज्ञापन---

2 लोगों को किया रेस्क्यू

सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए। अभी तक 2 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि कई जानवर भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। । मौके पर मेडिकल टीमें और तीन एम्बुलेंस भेजी गई हैं।

यह भी पढ़ें: Dehradun Cloud Burst: भारी बारिश से तबाही, टपकेश्वर मंदिर में भरा 2-2 फीट मलबा, 12वीं तक स्कूल बंद

क्या बोले डीएम?

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से नुकसान हुआ। नंदानगर के कुंत्री लंगाफली वार्ड में छह घर मलबे में दब गए। जिलाधिकारी ने कहा कि 2 को बचा लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

First published on: Sep 18, 2025 07:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.