---विज्ञापन---

बनियान-अंडरवियर में ही महिलाओं की शिकायत सुनने लगे दारोगा जी! अब गिरी गाज

Inspector Seen Wearing Underwear: उन्नाव के बाद मैनपुरी से भी अडंरवियर-बनियान पहने जन सुनवाई करते दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सीओ ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 7, 2024 19:45
Share :
Inspector Seen Wearing Underwear in Mainpuri
अंडरवियर-बनियान पहने दारोगा का वीडियो वायरल

मैनपुरी से मनोज शाक्य की रिपोर्ट

Inspector Seen Wearing Underwear: यूपी के मैनपुरी से दारोगा की शर्मनाक हरकत सामने आई है। मामला रतनपुर बरा पुलिस चौकी का है। यहां के दारोगा धीरज सिंह बनियान और अंडरवियर में बैठकर महिलाओं की शिकायतें सुन रहे हैं। दारोगा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दारोगा को बनियान-अंडरवियर में देखकर महिलाओं को तो लाज आ गई लेकिन दारोगा को नहीं आई। ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उनकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है दारोगा धीरज सिंह बनियान और अंडरवियर में बैठकर महिलाओं की शिकायतें सुन रहे हैं। यहां तक कि वे सादा वर्दी में भी नहीं है। वे बनियान और अंडरवियर पहनकर बैठे हैं। बिना वर्दी के प्रभारी को देखकर महिलाओं ने अपना मुंह भी फेर लिया। इसके बाद भी चौकी प्रभारी बिना वर्दी के कुर्सी पर बैठे रहे। महिलाओं के सामने अपनी मर्यादा भूलने वाले दारोगा धीरज सिंह की इस हरकत के फोटोग्राफ्स वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया। दारोगा धीरज सिंह को उनकी इस हरकत के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सीओ मैनपुरी सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि दारोगा धीरज सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है, आगे की कार्यवाई उनके खिलाफ की जा रही है।

उन्नाव से भी सामने आया था मामला

बता दें कि इससे पहले उन्नाव में बनियार-अंडरवियर वाले दारोगा का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दारोगा महिलाओं के सामने कुर्सी पर अंडरवियर पहनकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। मामला कोलुहागाड़ा गांव स्थित मंदिर का था। जानकारी के अनुसार यहां भागवत कथा का आयोजन किया गया था। कथा में पंडाल लगाया गया था। इसमें शामिल होने के लिए कई महिलाएं आई हुई थीं। इस दौरान दारोगा कुर्सी पर अंडरवियर पहनकर बैठे नजर आए तो आयोजकों ने दारोगा को गमछा लपेटने के लिए कह दिया। ऐसे में किसी ने दारोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः UP : 165 रुपये के लिए कार ने टोलकर्मी को उड़ाया! खौफनाक वीडियो आया सामने

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में पर्यटकों का तांडव, जमकर चले लात-घूंसे, Video वायरल

First published on: Jun 07, 2024 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें