Bijnor Shivani Deepak Case: मेरठ का सौरभ मर्डर केस सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच बिजनौर से एक ऐसा केस सामने आया है जिसने हड़कंप मचा दिया है। बिजनौर की शिवानी को मेरठ की मुस्कान से 4 कदम आगे निकली और सरकारी नौकरी के लालच में सोते हुए पति दीपक का गला दबा उसे हमेशा के लिए गहरी नींद में सुला दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई है। इस केस में भी बॉयफ्रेंड वाला एंगल सामने आया है जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही है।
शिवानी और दीपक की थी लव मैरिज
कहीं न कहीं ये मामला मुस्कान, सौरभ और साहिल वाले से मिलता-जुलता नजर आ रहा है। शिवानी ने भी दीपक से रेलवे में सरकारी नौकरी लगने के बाद लव मैरिज की थी, लेकिन उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी चल रहा था। शिवानी ने षड़यंत्र रचा कि वो दीपक की हत्या कर देगी और उसे हार्ट अटैक में तब्दील कर देगी। इसके बाद उसे आश्रित के तौर पर रेलवे में नौकरी मिल जाएगी और वो अपने प्रेमी से साथ आगे की जिंदगी बिताएगी।
दीपक की सरकारी नौकरी ही बनी उसकी जान की दुश्मन।
बिजनौर के दीपक ने कुछ समय पहले शिवानी से प्रेम विवाह किया था, दीपक रेलवे में टेक्नीशियन था।
---विज्ञापन---शिवानी का किसी और से प्रेम संबंध था, शिवानी ने दीपक को गला दबाकर मार दिया और दीपक के घर वालों से फोन करके कहा कि
दीपक को हार्ट अटैक आया… pic.twitter.com/HEOE2AxBMz
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) April 7, 2025
यह भी पढ़ें: रिश्ते पर तमाचा, भतीजी का पति बना चाचा, MP में घरवालों ने कैसे कबूला रिश्ता?
धरा रह गया शिवानी का प्लान
शिवानी ने प्लान तो अच्छा बनाया था और सोते हुए दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी। मगर उसका प्लान तब धरा का धरा रह गया जब दीपक का पोस्टमार्टम हुआ। इसमें खुलासा हो गया कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है। बता दें कि दीपक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था, पिता की मौत के बाद उस पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी। नौकरी लगने के बाद दीपक और शिवानी के बीच प्रेम प्रसंग चला और दोनों ने शादी कर ली, लेकिन शिवानी ने ससुराल वालों के साथ रहने से इंकार कर दिया ऐसे में वो किराए के मकान में रहने लगे।
कहां है शिवानी का प्रेमी
शिवानी ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए और सरकारी नौकरी पाने के लिए दीपक की हत्या कर दी। मगर उसकी करतूतों का पर्दाफाश हो गया। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि शिवानी का किसी से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था, जिसकी वजह से उसने दीपक की हत्या की। अब पुलिस शिवानी के प्रेमी की तलाश कर रही है, क्योंकि उसने अभी तक अपने प्रेमी के बारे में कुछ नहीं बोला है।
यह भी पढ़ें: एलियन एनिमीज एक्ट क्या? जो ट्रंप को देता है ‘सुप्रीम’ पावर, व्हाइट हाउस की जीत