भोजपुरी सुपरस्टार इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वहीं, अब उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गृह मंत्रालय ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को Y कैटेगरी सुरक्षा देने का फैसला किया है. ये फैसला IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें एक्टर को लेकर खतरों का जिक्र किया गया था.
गृह मंत्रालय ने क्यों दी सुरक्षा?
अब लोगों के मन में ये सवाल यह है कि आखिर पवन सिंह को ये सुरक्षा क्यों दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में बढ़ते विवादों और सुरक्षा खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
हाल ही में पवन सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं. पिछले दिनों वह दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे और उपेंद्र कुशवाहा से भी उन्होंने मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि वह बिहार चुनाव भी लड़ सकते हैं. बिहार चुनाव में बीजेपी पवन सिंह को कैंडिडेट बना सकती है.
वहीं, सूत्रों का कहना है कि पवन सिंह को ये सुरक्षा व्यवस्था CRPF कमांडों के माध्यम से दी जाएगी. गृह मंत्रालय ने यह व्यवस्था विशेष रूप से बिहार में लागू की है, जहां अभिनेता की गतिविधियां और सार्वजनिक उपस्थिति ज्यादा होती है.
बाबा खान के गुंडे दे चुके हैं पवन सिंह को धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, पवन सिंह को पहले ही सितंबर महीने में बाबा खान के गुड़ों से धमकी मिल चुकी है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. बाबा खान के गुड़ों ने एक वीडियो जारी कर कहा था, दम है तो बाबा खान के सामने आकर कुछ बोलकर दिखाओ. इसी खतरे को देखते हुए अब गृह मंत्रालय ने पवन सिंह को वाई सिक्योरिटी दी है.
यह भी पढ़ें- ‘समाज में भ्रम फैलाया’, पत्नी के आरोपों पर पवन सिंह ने दिया जवाब, ज्योति बोलीं- ‘क्या सच है क्या झूठ…?’
क्या होती है Y कैटेगरी की सुरक्षा?
Y कैटेगरी की सुरक्षा में आम तौर पर एक या दो कमांडो या सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते हैं. जो 24 घंटे पैट्रोलिंग, वाहन एस्कॉर्ट और व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. यह सुरक्षा उन लोगों की दी जाती है जिनकी जान को किसी तरह का खतरा हो.