Bareilly News: बरेली के किला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता को दूसरे धर्म के युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि युवक और उसके परिवार वाले धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव बना रहे हैं और मना करने पर बाजार में घेर कर उस पर जानलेवा हमला किया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर दूसरे समुदाय के युवक और उसके परिजनों सहित सात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
निकाह करने से कर दिया था मना
बरेली के किला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपनी 4 साल की बेटी के साथ अपने मायके में रहती है। महिला का आरोप है कि लगभग 6-7 महीने पहले उसकी घर की मिक्सी खराब हो गई थी। जिसको ठीक करने के लिए वह कोतवाली क्षेत्र की एक दुकान पर पहुंची थी। जिसके बाद मिक्सी ठीक करने वाले मैकेनिक राइयान उर्फ बिट्टू ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फिर बिट्टू बनकर उससे बातचीत करने लगा। महिला का आरोप है कि कुछ समय बाद बिट्टू ने उससे मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह करने को कहा तो उसने बिट्टू के दूसरे समुदाय के होने के चलते निकाह करने से मना कर दिया। पर उसके बावजूद एक दिन बिट्टू और उसके परिवार के लोगों ने धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया और मना करने पर जान से मारने की धमकियां दीं।
यह भी पढ़ें- बरेली-जयपुर हाईवे पर ट्रक में भयंकर आग, सड़क पर फैला केमिकल, देखें खौफनाक वीडियो
आरोपी युवक सहित 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पीड़िता का आरोप है कि उसने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर दूसरे समुदाय के आरोपी बिट्टू ने शनिवार शाम को अपनी बेटी के साथ बाजार जाते समय उस पर पीछे से जानलेवा हमला कर दिया। हमलें में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरे समुदाय के राइयान उर्फ बिट्टू के द्वारा किए गए जानलेवा हमले और धमकियों से परेशान होकर उसने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल तो कर दिया पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद रविवार को हिंदू संगठन के पदाधिकारी के साथ पीड़िता कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं इस मामले में सीओ सिटी अशुतोष शिवम ने बताया कि मामले में आरोपी राइयान उर्फ बिट्टू और उसके परिवार के 6 लोगों सहित सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- धमकी देकर निकाह फिर धर्मांतरण के बाद गैंगरेप! चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंची पीड़िता, कहानी सुन कांप जाएगी रूह