---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तरप्रदेश में बड़ा हादसा, ट्रक से भिड़ंत के बाद बस में लगी आग, अब तक तीन की मौत, 23 गंभीर

Balrampur big accident: उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी बस को ट्रक से भिड़ंत के बाद आग लग गई. हादसे में तीन यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि घायल हुए 23 यात्रियों में पांच की हालत गंभीर है, जो आसपास के अस्पतालों में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं, बस बिहार के सोनौली से दिल्ली आ रही थी.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 2, 2025 15:29
unnao road accident
ट्रक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हुई है.
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Balrampur big accident: उत्तरप्रदेश के बलरामपुर से बड़ी खबर है. बिहार के सनौली से दिल्ली आ रही सवारियों से भरी बस के साथ देर रात बलरामपुर में भीषण हादसा हुआ. यात्रियों से भरी बस को ट्रक से भिड़ंत के बाद आग लग गई. हादसे में तीन यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि घायल हुए 23 यात्रियों में पांच की हालत गंभीर है, जो बहराइच के मेडिकल कॉलेज में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू करने के आदेश दिए. मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई, घायलों की सूची जारी कर दी गई है, इनमें से ज्यादा नेपाल के रहने वाले हैं.

रात करीब सवा दो बजे हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 2 बजे यूपी के बलरामपुर में फुलवरिया बाईपास के पास हुआ. ट्रक से जबरदस्त टक्कर के बाद बस को आग लग गई, आग लगते ही बस में सवारियों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों ने तुरंत जलती बस से सवारियों को निकालना शुरू कर दिया. रास्ते पर आने जाने लोगों ने भी सवारियों की जान बचाने की हर संभव कोशिश की. जलती बस के शीशे तोड़े, सवारियों को बाहर निकाला. तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को NH-9 से जोड़ने वाला रास्ता बंद, जानें प्रशासन को क्यों लेना पड़ा फैसला?

घायल की लिस्ट हुई जारी

बलरामपुर के पास हुए बस हादसे में घायल हुए लोगों में ऋचा पुत्री मुकुंद योगी 26 वर्ष, कृष्ण बहादुर पुत्र दिल बहादुर उम्र 58 नवलपुर नेपाल, बाल बहादुर व लोकेंद्र बहादुर निवासी गुल्मी नेपाल, पूर्णिमा पत्नी शिव बहादुर उम्र 28 वर्ष, शिवांगी उम्र 18 माह, शिव बहादुर उम्र 30 वर्ष, सरस्वती पांडेल पत्नी विनोद खारिल उम्र 24 निवासी बुटवल नेपाल, अनिल पुत्र कृष्ण बहादुर उम्र 16 वर्ष बुटवल नेपाल, धान कुमार पत्नी शंकर महतो उम्र 60 वर्ष बुटवल नेपाल, विष्णु माया पत्नी कृष्ण बहादुर उम्र 52 नवल पुर नेपाल और दिवाकर न्यूपाने पुत्र महा शर्मा उम्र 42 बुटवल नेपाल शामिल थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gorakhpur Shamli Panipat Expressway: उत्तरप्रदेश में नए एक्सप्रेस से जुड़ेंगे 22 जिले, शामली से गोरखपुर की दूरी 8 घंटे पहले होगी पूरी

First published on: Dec 02, 2025 08:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.