Atiq Ashraf Murder: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता रहा हूं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी कानून के राज से नहीं बल्कि बंदूक के राज से सरकार चला रही है।
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने हैदराबाद में कहा कि ये एक ‘कोल्ड-ब्लडेड’ हत्या थी। यह घटना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। इसके बाद क्या जनता को देश के संविधान और कानून-व्यवस्था पर भरोसा होगा? उन्होंने कहा कि इसमें यूपी की बीजेपी सरकार की भूमिका है।
और पढ़िए – अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका, यूपी में छह साल में 183 मुठभेड़ों की भी जांच की…
#WATCH | How did they (killers) get those weapons?… Why were they raising religious slogans after killing them? What will you call them if not terrorists? Will you call them Patriots? People celebrating this incident are vultures…: AIMIM chief A Owaisi on Atiq-Ashraf's murder pic.twitter.com/7rhwvxD5SV
— ANI (@ANI) April 16, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए – Atiq Ashraf Murder: अतीक, अशरफ और असद… 3 दिन में खोदी गई तीन कब्रें, कब्रिस्तान से 300 मीटर का एरिया सील
ओवैसी ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए और एक कमेटी का गठन होना चाहिए। कमेटी में उत्तर प्रदेश के किसी भी अधिकारी को समिति में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी पूछा कि उन्हें (हत्यारों को) वे हथियार कैसे मिले?… उन्हें मारने के बाद वे धार्मिक नारे क्यों लगा रहे थे? इन्हें आतंकवादी नहीं तो क्या कहेंगे? क्या आप उन्हें देशभक्त कहेंगे? इस घटना का जश्न मनाने वाले गिद्ध हैं।
हैदराबाद सांसद ने कहा कि मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे और सुप्रीम कोर्ट से एक टीम बनाने और इस मामले की जांच करने की मांग करता हूं। हम यह भी मांग करते हैं कि वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों को सेवा से हटा दिया जाना चाहिए।