---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सास-दामाद के भागने का CCTV आया सामने, कासगंज के रेलवे स्टेशन पर दिखा राहुल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अपनी सास को भगा ले जाने वाले शख्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेन के जरिए फरार हुए थे। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Author Published By : Parmod chaudhary Updated: Apr 15, 2025 08:54
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास और दामाद की लव स्टोरी की हर तरफ चर्चा है। दोनों घर से फरार हैं और अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। अब पुलिस को पता लगा है कि सास को भगाकर ले जाने वाला युवक राहुल कासगंज से किसी ट्रेन में सवार हुआ था। कासगंज के रेलवे स्टेशन पर वह सीसीटीवी कैमरे में दिखा है। फुटेज में राहुल खड़ा नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक राहुल और अनीता को 2 दोस्त रेलवे स्टेशन पर बाइक पर छोड़कर आए थे। पुलिस ने दोनों दोस्तों समेत 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस कई जिलों में दोनों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

गुजरात भागने का अंदेशा

महिला के पति ने पहले ही दावा किया था कि दोनों को भगाने में दोस्तों ने मदद की है। जितेंद्र ने अंदेशा जताया था कि बाइक के जरिए दोनों को कासगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया था, जहां से दोनों फरार हुए। राहुल और अनीता गुजरात में छिपे हो सकते हैं। इससे पहले राहुल गुजरात में ही रहता था। पहले माना जा रहा था कि दोनों की लास्ट लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। महिला के पति के दावों के बीच पुलिस को पता लगा कि दोनों की लास्ट लोकेशन कासगंज ही थी। दोस्तों ने ही बाइक दी, जिसके जरिए वे रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

पुलिस को मददगारों की तलाश

पुलिस मामले में राहुल के घर जाकर भी पूछताछ कर चुकी है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि उनको भगाने में किस-किसकी भूमिका रही है? मददगारों से ही पुलिस को सुराग हाथ लग सकते हैं। दोस्तों की लिस्ट भी बनाई गई है। मीडिया से बातचीत में जितेंद्र ने कहा कि राहुल ने गुजरात में बिजनेस करने की बात कही थी। वह फेरी लगाता था, यह बात उनसे छिपाई गई। गुजरात में उसका कोई निश्चित ठिकाना नहीं है। उनके पास इतनी ही जानकारी है कि वह अनीता को लेकर वहां छिपा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:सास-दामाद लव स्टोरी में फिर नया मोड़, 1 नहीं 2 ताबीज लेकर आई थी अनीता, बहनोई पुलिस के रडार पर

यह भी पढ़ें:दिल्ली-NCR समेत 7 राज्यों में चलेगी लू, 4 राज्यों में ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट; IMD का लेटेस्ट अपडेट

First published on: Apr 15, 2025 08:42 AM

संबंधित खबरें