उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास और दामाद की लव स्टोरी की हर तरफ चर्चा है। दोनों घर से फरार हैं और अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। अब पुलिस को पता लगा है कि सास को भगाकर ले जाने वाला युवक राहुल कासगंज से किसी ट्रेन में सवार हुआ था। कासगंज के रेलवे स्टेशन पर वह सीसीटीवी कैमरे में दिखा है। फुटेज में राहुल खड़ा नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक राहुल और अनीता को 2 दोस्त रेलवे स्टेशन पर बाइक पर छोड़कर आए थे। पुलिस ने दोनों दोस्तों समेत 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस कई जिलों में दोनों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
गुजरात भागने का अंदेशा
महिला के पति ने पहले ही दावा किया था कि दोनों को भगाने में दोस्तों ने मदद की है। जितेंद्र ने अंदेशा जताया था कि बाइक के जरिए दोनों को कासगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया था, जहां से दोनों फरार हुए। राहुल और अनीता गुजरात में छिपे हो सकते हैं। इससे पहले राहुल गुजरात में ही रहता था। पहले माना जा रहा था कि दोनों की लास्ट लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। महिला के पति के दावों के बीच पुलिस को पता लगा कि दोनों की लास्ट लोकेशन कासगंज ही थी। दोस्तों ने ही बाइक दी, जिसके जरिए वे रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।
In Aligarh, the son-in-law who eloped with his mother-in-law told his father-in-law,”Now she is mine”
◆ The father-in-law said: “The son-in-law said she lived with you for 20 years, now she will live with me#Aligarh #UttarPradesh Aligarh Uttar Pradesh
Brahmins #MahavirJayanti pic.twitter.com/f2q3gwv1K8---विज्ञापन---— Junaid Adnani (@JunaidRazwi) April 10, 2025
पुलिस को मददगारों की तलाश
पुलिस मामले में राहुल के घर जाकर भी पूछताछ कर चुकी है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि उनको भगाने में किस-किसकी भूमिका रही है? मददगारों से ही पुलिस को सुराग हाथ लग सकते हैं। दोस्तों की लिस्ट भी बनाई गई है। मीडिया से बातचीत में जितेंद्र ने कहा कि राहुल ने गुजरात में बिजनेस करने की बात कही थी। वह फेरी लगाता था, यह बात उनसे छिपाई गई। गुजरात में उसका कोई निश्चित ठिकाना नहीं है। उनके पास इतनी ही जानकारी है कि वह अनीता को लेकर वहां छिपा हो सकता है।
यह भी पढ़ें:सास-दामाद लव स्टोरी में फिर नया मोड़, 1 नहीं 2 ताबीज लेकर आई थी अनीता, बहनोई पुलिस के रडार पर
यह भी पढ़ें:दिल्ली-NCR समेत 7 राज्यों में चलेगी लू, 4 राज्यों में ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट; IMD का लेटेस्ट अपडेट