Pallavi Patel deny to vote SP Rajya Sabha Candidate: राज्यसभा सदस्य के लिए उत्तर प्रदेश में वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट करने से इनकार कर दिया है।
Pallavi Patel is not happy that Jaya Bachchan and Alok Ranjan were nominated by the Samajwadi Party for the Rajya Sabha, and she has chosen not to support the Samajwadi Party in the Rajya Sabha Elections.#RajyaSabhaElections#LoksabhaElections2024 pic.twitter.com/KwMA2DSssg
---विज्ञापन---— Desh Ka Verdict (@DeshKaVerdict) February 13, 2024
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा
बता दें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी से जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। जिसके बाद पार्टी और उसके गठबंधन के राजनीतिक दलों के नेताओं में असंतोष है। इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।
अपना दल (कमेराबादी) के कार्यकर्ता थे नाराज
जानकारी के अनुसार मंगलवार को समाजवादी पार्टी को एक के बाद एक दो झटके लगे। पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया फिर पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में अखिलेश से अलग जाने का ऐलान किया। बताया जा रहा है कि जिस तरह अखिलेश यादव ने राज्यसभा के लिए पार्टी की तरफ से दो नाम घोषित किए हैं उससे पल्लवी पटेल का गुट (अपना दल (कमेराबादी)) नाराज है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस बारे में अपनी नेता को सूचित किया। जिसके बाद पल्लवी पटेल ने सपा को वोट न करने का ऐलान किया।
जीतने के लिए 111 वोट की जरूरत है
अपना दल (कमेरवादी) ने स्पष्ट किया है कि वह राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट नहीं देंगे। अपना दल (कमेरवादी) की पल्लवी पटेल सपा के टिकट पर विधायक हैं। बता दें पल्लवी पटेल सिराथू से विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के पास वर्तमान में कुल 108 विधायक हैं। पल्लवी पटेल के सपा से किनारा करने के बाद अब उसके विधायक की संख्या 107 हो गई है। समाजवादी पार्टी के तीन राज्यसभा प्रत्याशियों को जीतने के लिए 111 वोट की जरूरत है। बता दें आरएलडी के 9 विधायक पहले ही उसका साथ छोड़ चुके हैं।