Agra Lucknow Expressway Accident: उत्तर प्रदेश में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर देररात भीषण सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर एक कार कैंटर में घुस गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। चारों मृतक एक ही परिवार के साथ और महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे। मरने वालों पति-पत्नी और उनके दोनों बच्चें शामिल हैं। हादसे का शिकार हुआ परिवार दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें:इंटीमेट पार्टी, फिजिकल रिलेशन, प्रॉस्टिट्यूट्स…दावोस में WEF के मेहमानों की चौंकाने वाली मांगें
क्षतिग्रस्त कार में फंस गए थे शव
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना फतेहाबाद के दायरे में आने वाले इलाके में हादसा हुआ है। हादसे का कारण कार की तेज स्पीड बताई जा रही है। हाईवे पर धुंध होने के कारण टैंकर नजर नहीं आया और जब नजर आया तो कार ड्राइवर अपनी स्पीड कम नहीं कर पाया और कार टैंकर में घुस गई। टैंकर में घुसने से कार आगे से बुरी तक पिचक गई और चारों लोगों के शव कार में ही फंस गए, जिन्हें कटर से कार को काटकर निकाला गया।
यह भी पढ़ें:हाथों में हथकड़ी, पैरों में बेड़ियां; अमेरिका में अप्रवासियों से अपराधियों जैसा बर्ताव
स्पीड और झपकी हादसे का कारण
पुलिस के अनुसार, फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अमरदीप ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान ओमप्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (4) के रूप में हुई। हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। कार की स्पीड बहुत तेज होगी, इसलिए अचानक कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर खड़े कैंटर से भिड़ गई। पहली नजर में हादसे का कारण तेज स्पीड और ड्राइवर को नींद की झपकी लगना बताया जा रहा है। फिर भी हादसे की जांच हर एंगल से की जाएगी।
यह भी पढ़ें:चंदौली रेलवे स्टेशन पर दिखे 5-6 फीट लंबे 4 सांप, बोरे को हिलते देख कांप गए GRP के जवान
हादसा कार ड्राइवर के कारण हुआ
ACP अमरदीप ने बताया कि हादसा होने की खबर राहगीरों ने पुलिस को दी थी। कैंटर सड़क किनारे खड़ा था, लेकिन ड्राइवर ने कैंटर को नुकसान पहुंचने का आरोप लगाया था। गलती कार वाले की थी कि गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और कार डिवाइडर तोड़कर कैंटर में घुस गई। ड्राइवर ने अपने नुकसान की भरपाई करने की गुहार लगाई है।