मालदा से अमर देव पासवान की रिपोर्ट : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के उत्तर चंडीपुर ग्राम पंचायत में केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटिल के काफिले को देख स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होने मंत्री के काफिले को देख काले झंडे भी दिखाएं।
बताया जा रहा है की मंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों को जैसे ही सुचना मिली, भारी संख्या में लोग इकट्ठा गए। उन्होंने सोचा की जब मंत्री आएंगे तो वह अपनी समस्याओं से अवगत करवाएंगे, पर यहाँ तो दांव उल्टा पड़ गया। मंत्री तो आए पर पंचायत कार्यालय के बाहर खड़े लोगों को उन्होंने नजर अंदाज कर दिया। लोग उनको अपनी समस्याएं सुनाते रहे पर मंत्री ने उनकी शिकायतों को अनसुना कर पंचायत कार्यालय में प्रवेश कर गए।
और पढ़िए –Viral Video: तीन बाइकों पर 14 लोगों ने सवार होकर तेज रफ्तार में किया स्टंट, फिर…
गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
इसके बाद इलाके के लोग गुस्से से आग बबूला हो गए और उन्होंने अपना आपा खो दिया। वे तब तक पंचायत कार्यालय के बाहर खड़े रहें जब तक मंत्री पंचायत कार्यालय से बाहर ना निकले। पंचायत कार्यालय से मंत्री के बाहर निकलते ही लोगों ने उनको देख जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। यहीं नही लोगों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध भी किया।
और पढ़िए –Bihar News : पूर्व मुखिया की बेटी ने कॉमर्शियल पायलट के लिए भरी जीवन की सफल उड़ान
बंगाल में होने हैं पंचायत चुनाव
आपको बता दे कि बंगाल में पंचायत चुनाव होने हैं ऐसे में राज्य के तमाम राजनीतिक दलों के नेता ब्लॉक स्तर पर दौरा कर रहे हैं, बड़े स्तर पर जनसम्पर्क अभियान भी चला रहे हैं। इन्हीं तैयारियों के संबंध में केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री का भी दौरा था। लेकिन उनके स्वागत मे जुटे लोग ही उनके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और काले झंडे भी दिखाएं।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By