---विज्ञापन---

प्रदेश

MP में बारिश से तांडव, बरगी डैम के खोले 13 गेट, नरसिंहपुर, होशंगाबाद में अलर्ट जारी

जबलपुर। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज बारिश जारी है। ऐसे में कई जिलों में बाढ़ ने तांडव मचा रखा है। प्रदेश के कई इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। जिला मुख्यालयों के गांवों का संपर्क टूट गया है। कई जिलों में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच रानी अवंती बाई […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Aug 16, 2022 04:36
बारिश
बारिश

जबलपुर। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज बारिश जारी है। ऐसे में कई जिलों में बाढ़ ने तांडव मचा रखा है। प्रदेश के कई इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। जिला मुख्यालयों के गांवों का संपर्क टूट गया है। कई जिलों में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के तहत जबलपुर में बने बरगी बांध के 13 गेट खोले गए। डैम के गेट जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए खोले गए है।

बताया जा रहा है कि 13 गेट को 1.60 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया और इनसे 3 हजार घन मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जाएगा। कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार आज तक बरगी बांध का लेवल 421 मीटर हो गया है। जबकि जल स्तर को 421 मीटर तक ही रखा जाना है। सुबह 7 बजे की स्थिति में बांध में 3700 घन मीटर प्रति सेकंड जल की आवक हो रही है।

---विज्ञापन---
आसपास के जिलों में अलर्ट जारी

बरगी डैम खोलने के पहले ही सिवनी, नरसिंहपुर होशंगाबाद , मंडला जैसे जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले सभी गांव को अलर्ट कर पर रखा है, वहीं प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को वहां से चले जाने की हिदायत भी दी है। बरगी के कैचमेंट एरिया में हो रही है जोरदार बारिश।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 15, 2022 02:31 PM

संबंधित खबरें