RCA Election 2022: राजस्थान हाईकोर्ट से एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने RCA चुनाव पर लगी रोक को जारी रखा है। रोक का आदेश जस्टिस महेंद्र गोयल ने दिया है। यह आदेश दौसा जिला संघ व अन्य की याचिका पर दिया गया है। बता दें कि हाईकोर्ट की एकलपीठ ने 29 सितंबर को रोक लगाई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि न्यायाधीश महेंद्र गोयल ने 29 सितंबर को मामले की सुनवाई करते हुए चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी और आरसीए के चुनाव अधिकारी राम लुभाया, राजस्थान सरकार के प्रमुख सचिव (खेल) और सहकारिता पंजीयक को एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया था।
अभी पढ़ें – Gyanvapi Case: ज्ञानवापी विवाद में आज अहम दिन, कार्बन डेटिंग पर वाराणसी कोर्ट सुना सकती है फैसला
दरअसल, 30 सितंबर को होने वाले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी शामिल थे।
बता दें राजस्थान हाईकोर्ट में नागौर, श्रीगंगानगर, दौसा और अलवर क्रिकेट जिला संघों ने याचिका दायर की थी। इस याचिका में कहा गया था कि पूर्व आईएएस अधिकारी रामलुभाया को राज्य सरकार ने लाभ का पद दिया है। वे खुद नए जिला बनाने के लिए गठित की गई कमेटी में शामिल हैं। ऐसे में उन्होंने चुनाव अधिकारी की निष्पक्षता पर याचिका में सवाल उठाए।
याचिका में कहा गया था कि रामलुभाया चुनावों में सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को फायदा पहुंचाएंगे। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव अधिकारी बनाए जाने तक चुनाव स्थगित किए जाने चाहिए।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें