Conspiracy To Derail Udaipur-Jaipur Vande Bharat Express, भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार को ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की नाकाम साजिश सामने आई है। ट्रेन अपनी रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ रही थी और अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए लोको पायलट्स को यहां ट्रैक पर पड़े पत्थर व लोहे की रॉड हटानी पड़ी। गनीमत रही कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
-
सुबह करीब 9:55 बजे उदयपुर-जयपुर रूट पर गंगरार-सोनियाना खंड की है घटना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
घटना सुबह करीब 9:55 बजे उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जो मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है, 7:50 बजे उदयपुर से चलकर जयपुर की तरफ अपनी पूरी रफ्तार से दौड़ रही थी। बता दें कि बीते दिनों में देश के कुछ हिस्सों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी बीच 24 सितंबर को उदयपुर-जयपुर रूट पर चलाई गई एक और वंदे भारत ट्रेन पहले दिन ही शरारती तत्वों के निशाने पर आ गई। चंदेरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर बाहर से पत्थर फेंके गए, लेकिन इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के शिवमोगा में ईद मिलाद जुलूस पर पथराव, 40 गिरफ्तार; सिद्धारमैया बोले-उपद्रवियों को नहीं बख्शेंगे
<
Attempt to derail Udaipur-Jaipur VandeBharatExpress.
Why so much Hatred for Vande Bharat ?
Who could be planning such sabotage ?
Mohabbat ki Dukaan !! pic.twitter.com/tF4yahMMRd
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) October 2, 2023
>
ताजा घटना में सोमवार को इस ट्रैक पर गंगरार-सोनियाना खंड में जॉगल प्लेट में पत्थर और दो एक फुट की छड़ें रख छोड़ी। गनीमत रही कि वक्त रहते लोको पायलट इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने खुद ही ट्रैक पर पड़ा यह खतरनाक चीजें हटाई। सोशल मीडिया के जरिये सामने आए इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर कुछ- कुछ दूरी पर पत्थर रखे हुए हैं। ट्रेन से उतरकर कर्मचारी उन पत्थरों को हटाते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे 5 दोस्त, गूगल मैप ने दिया धोखा और डूब गई कार; 2 डॉक्टरों की मौत
ये है ट्रेन का शेड्यूल
बता दें कि उदयपुर-जयपुर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और जयपुर सहित राज्य के पांच जिलों से होकर गुजरती है। सुबह 7.50 बजे उदयपुर से रवाना होने के बाद रास्ते में इसके किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन और राणा प्रताप नगर स्टेशन लगते हैं। इसके बाद दोपहर 1.50 बजे जयपुर पहुंचती है। वापसी में शाम 4 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 10 बजे फिर उदयपुर पहुंचती है।
ट्रायल के दौरान हुआ था हादसा
उधर, यह बात भी उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन ट्रायल के दौरान भी एक छोटे हादसे का शिकार हो चुकी है। रास्ते में चित्तौड़ स्टेशन से दो किलोमीटर दूर एक पशु टकरा जाने से ट्रेन के इंजन के फ्रंट नोज पैनल को नुकसान हुआ था।
<>