Dumper Accident in Jaipur Inside Story: राजधानी जयपुर में अब तक करीब 13 लोगों की जिंदगियां लील चुके डंपर हादसे के पीछे 3 बड़ी गलतियां उजागर हुई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर चालक नशे में था, इसलिए वो पहले से ओवरस्पीड डंपर पर कंट्रोल खो बैठा. वहीं, अचानक डंपर के ब्रेक फेल हो गए. इससे बेकाबू हुए डंपर के सामने जो भी आया, वो उसे कुचलता चला गया और सड़क पर मौजूद कई वाहनों को रौंदता चला गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार हरमाड़ा इलाके में एक बेकाबू डंपर ने करीब एक दर्जन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में अब तक करीब 14 लोगों की मौत होने की खबर है, पहली जानकारी में 11 लोगों की मौत का पता चला था. मौतों का आंकड़ा आगे और भी बढ़ सकता है. घायलों को SMS और कांवटियां अस्पताल में दाखिल हैं.
#WATCH | Rajasthan Minister Gajendra Singh Khimsar confirms 13 deaths in the Jaipur accident in which a trolley overturned in Loha Mandi under Harmada Police Station area.
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Minister Khimsar says, "… Thirteen people have died. Out of the 10 injured, six are here (SMS hospital)… pic.twitter.com/rUztFtZE5n
हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत
राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने जयपुर में हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी में एक ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 10 घायलों में से छह एसएमएस अस्पताल और दो सीकेएस अस्पताल और दो कांवटिया अस्पताल में हैं। एसएमएस में भर्ती छह लोगों की हालत गंभीर है और अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
दूसरा हादसा, बीती रात फालोदी जिले के भोजासर थाना क्षेत्र में हुआ। बोलेरो-ट्रेलर भिड़ंत में बोलेरो सवार चालक सहित 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इससे पहले दिन में जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से बीकानेर जिले के कोलायत दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस सामने खड़े ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी।
अत्यंत दुखद और हृदय विदारक: सीएम भजनलाल शर्मा
जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी इलाके में हुई सड़क दुर्घटना “बेहद दुखद और हृदय विदारक” है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं और कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवारों को इस दुःखद आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना की खबर सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने X पर लिखा, मैं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवारों को शक्ति और धैर्य प्रदान करें. मैं इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
क्या बोला हादसे में जिंदा बचा कार चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज़ गति से चल रहा ट्रॉला नियंत्रण खो बैठा और कई वाहनों से टकरा गया. ट्रॉले की चपेट में आए सुरिंदर नामक एक जीवित बचे व्यक्ति ने कहा, “ट्रक लोहा मंडी की तरफ से आ रहा था. ट्रक पूरी गति से चल रहा था, चालक पूरी तरह नशे में था और उसने रास्ते में आने वाले सभी लोगों को कुचल दिया. मेरी कार खड़ी थी और मैं कार के अंदर था…”










