---विज्ञापन---

पंजाब पुलिस ने 8 महीने पहले दिया था गोगामेड़ी की हत्या का अलर्ट, शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे थे शूटर्स

sukhdev singh gogamedi murder update Shree Rajput Karni sena: गोगामेड़ी हत्याकांड में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने 8 महीने पहले ही गोगामेड़ी की हत्या से जुड़ा अलर्ट राजस्थान पुलिस को दिया था।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 6, 2023 11:37
Share :
sukhdev singh gogamedi murder update Shree Rajput Karni sena
sukhdev singh gogamedi murder update Shree Rajput Karni sena

sukhdev singh gogamedi murder update Shree Rajput Karni sena: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों शूटर्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इस बीच गोगामेड़ी की हत्या से जुड़ी चैंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार शूटर्स भाई की शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घूसे थे। कपड़ा व्यापारी नवीन के बुआ के बेटे की शादी होनी थी। वो इसी शादी का कार्ड देने घर गया था। दोनों शूटर भी नवीन के दोस्त बनकर वहां गए थे।

---विज्ञापन---

पुलिस फिलहाल नवीन के मोबाइल फोन की काॅल डिटेल खंगालने में जुटी है। यह भी जानकारी सामने आई है कि पंजाब पुलिस ने 8 महीने पहले ही गोगामेड़ी की हत्या का इनपुट राजस्थान पुलिस को दिया था। इसके बावजूद राजस्थान पुलिस ने सजगता नहीं दिखाई। अगर राजस्थान पुलिस एक्टिव होती तो यह हत्या नहीं होती। यह सारी जानकारी दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आई है।

यह भी पढ़ेंः गोगामेड़ी को मारने वाले दोनों शूटर्स अरेस्ट, पुलिस ने हरियाणा से दबोचा, हत्या के विरोध में आज राजस्थान बंद

शादी का कार्ड देने गया था नवीन

शूटर्स को दोस्त बनाकर गोगामेड़ी के घर ले जाने वाला नवीन कोटपूतली के बोनावास गांव का रहने वाला था। वह जयपुर में कपड़े की दुकान चलाता था। वह अपने परिवार के साथ जयपुर के शाहपुरा में रहता था। जानकारी के अनुसार नवीन भी करणी सेना से जुड़ा था। उसकी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से भी जान पहचान थी। इसके अलावा वह पहले गोगामेड़ी की सिक्योरिटी भी देखता था। जानकारी के अनुसार घर में घूसने से पहले गोगामेड़ी के गार्ड ने नवीन से पूछताछ भी की थी।

यह भी पढ़ेंः गोगामेड़ी हत्याकांड पर सियासत शुरू, भाजपा का आरोप- सीएम ने घटाई सुरक्षा, हार का बदला ले रही कांग्रेस

ऐसे दिया हत्याकांड को अंजाम

गोगामेड़ी के घर पर ही करणी सेना का ऑफिस था। सुखदेव सिंह शादी का कार्ड देखने के बाद अपने मोबाइल में व्यस्त हो गए। वहीं दोनों शूटर्स भी सुखदेव सिंह के सामने वाले सोफे पर बैठे थे। करीब 5 मिनट की बातचीत के बाद दोनों शूटर्स ने ऑटोमैटिक पिस्टल निकाली और पहली गोली गोगामेड़ी को मारी दूसरी गोली नवीन को मारी और तीसरी गोली वहीं खड़े गोगामेड़ी के रिश्तेदार को मारी। गोली लगते ही गोगामेड़ी सोफे से गिर गये। इसके बाद शूटर्स ने पास आकर गोगामेड़ी के सिर में गोली मारी। गोली मारकर शूटर्स वहां से फरार हो गए।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 06, 2023 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें