Gehlot Reduced Gogamedi Security BJP: राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणामों के 2 दिन बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। हत्या को लेकर करणी सेना ने अजा बंद का आह्वान किया है। तो वहीं प्रदेश में सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी भाजपा ने दावा किया कि हारने के बाद बाद कांग्रेस ने बदला लेने की योजना से कांग्रेस सरकार ने उनकी सुरक्षा घटा दी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनवाला ने सुखदेव सिंह का वीडियो साझा करते हुए कहा कि पुलिस को उनकी जान के मारने के खतरे के बारे में सूचना थी इसके बाजजूद सीएम ने उनकी सुरक्षा घटा दी।
Congress has a caretaker government in place right now. BJP govt is not in office
---विज्ञापन---Also security of the said victim was reduced by Gehlot
Hear the victim blame anti Hindu Congress govt & stop peddling your lies https://t.co/C7uldNmGUH pic.twitter.com/BSaMkhfExZ
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 5, 2023
प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहती है कांग्रेस
इसके साथ पूनावाला ने दावा किया कि उन्हें कांग्रेस के आंतरिक सूत्रों के जरिये पता चला है कि कांग्रेस फर्जी और मनगढ़ंत कहानियां गढ़कर माफिया और असामजिक तत्वों को माहौल खराब करने का काम सौंपकर राजस्थान के खिलाफ पूरी तरह से बदला लेने की योजना है। राजस्थान को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के अपराध कर रहे हैं।
हार का बदला ले रही कांग्रेस
पूनावाल ने कहा कि मैं यह सोचकर ही कांप जाता हूं कि वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से अभी भी कांग्रेस राज्य की सत्ता में हैं लेकिन वे बदले की भावना से काम कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने पूरी तरह सख्ती बरतते हुए सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों शूटर्स को हरियाणा से अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि कल दोहपर 2 बजे 3 शूटर्स शादी का कार्ड देने के बहाने गोगामेड़ी के घर में घूसे और उन्हें गोलियों से भून डाला। उनकी हत्या के विरोध में आज करणी सेना ने राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।