Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे शूटर्स के पकड़े जाने के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार भारत से फरार वीरेंद्र चारण ने रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गोगामेड़ी को मारने का टास्क दिया था। इसके लिए उन्होंने 50 हजार रुपये लिये थे।
जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जाॅर्ज जोसफ ने बताया कि गोगामेड़ी की हत्या के लिए लाॅरेंस विश्नोई ने संपत नेहरा को, संपत ने रोहित को और रोहित ने वीरेंद्र चारण को जिम्मा सौंपा था। इसके बाद वीरेंद्र से नवीन शेखावत से संपर्क किया था। नवीन ने रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को तैयार किया। गोगामेड़ी को मारने के लिए फौजी को लालच दिया गया। फौजी को बताया गया कि गोगामेड़ी की हत्या के बाद उसे सेना से निकाल दिया जाएगा। ऐसे में उसको उसके परिवार के साथ कनाडा भेज दिया जाएगा।
ऐसे रची साजिश
गोगामेड़ी की हत्या के लिए नवीन ही रोहित और नितिन को लेकर सुखदेव के घर गया था। हत्याकांड में शामिल नवीन शेखावत ही रोहित और नितिन को सुखदेव के घर लेकर गया। जानकारी के अनुसार नवीन ने ही किराए पर गाड़ी ली थी। इसके बाद तीनों गोगामेड़ी के घर पहुंच गए। नितिन और रोहित ने गोगामेड़ी को मारने के साथ ही नवीन को भी वहीं ढेर कर दिया।
Briefing the media on how the shooters of Sukhdev Singh Gogamedi murder were arrested by Rajasthan Police SIT and Delhi Crime Branch. pic.twitter.com/hpGMKEFe3K
— Dinesh MN IPS (@DineshMNIPS1) December 11, 2023
रेप मामले में गोगामेड़ी से बदला लेना चाहता था रोहित
पुलिस की जांच में सामने आया है कि शूटर रोहित राठौड़ रेप के मामले में गोगामेड़ी से बदला लेना चाहता था। रोहित पर वैशाली नगर की नाबालिग ने पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। 2017 में गोगामेड़ी ने मामले में नाबालिग का साथ दिया था। इसी मामले के कारण रोहित राठौड़ को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा। मामले में जांच के बाद पुलिस ने एफआर लगा दी थी। ऐसे में रोहित राठौड़ को गोगामेड़ी से बदला लेना था इसलिए वह चंद पैसों के लिए गोगामेड़ी को मारने के लिए तैयार हो गया।