JEE Main Preparing Student Suicide : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं के तनाव को कम करने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम किया। जब पीएम मोदी विद्यार्थियों और उनके परिजनों के सवालों का जवाब दे रहे थे तभी एक छात्रा की आत्महत्या की खबर सामने आई। जेईई मेन की तैयारी कर रही एक छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। उसका एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्वीट कर सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा है।
12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा जेईई मेन की तैयारी कर रही थी। उसका मंगलवार को एग्जाम था। उससे पहले ही 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले छात्रा ने एक पत्र भी लिखा। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं जेईई की तैयारी नहीं कर पा रही हूं मम्मी पापा, इसलिए मैं सुसाइड करने जा रही हूं, मैं आपकी सबसे खराब बेटी हूं और लूजर भी हूं। यह आखिरी विकल्प बचा है, सॉरी मम्मी पापा।
यह भी पढ़ें : बेटे की मौत के वक्त पिता को आया था ये ख्याल, फिर मिली दुखद खबर
एक तरफ प्रधानमंत्री जी #ParikshaParCharcha कर रहे हैं और दूसरी तरफ़ Kota में एक और स्टूडेंट ने आत्म हत्या कर ली है।
---विज्ञापन---कितने शर्म कि बात है कि कोटा से आत्महत्या की इतनी खबरें आती है मगर प्रशासन और सरकारें चुप्पी बनाए बैठी रहती है। ऐसा कब तक चलेगा?
इस मुद्दे पर कब होगी चर्चा ? https://t.co/Xm1QQbHHTV
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 29, 2024
छात्रा ने घर में लगाई फांसी
जेईई एडवांस की तैयारी कर रही छात्रा ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगा ली। जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने फटाफट लड़की को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
परीक्षा को लेकर तनाव में थी लड़की
मृतका के भाई ने बताया कि दूसरी मंजिल पर अपने रूम में उसकी बहन पढ़ाई कर रही थी और वह तीन बहनों में सबसे बड़ी है। सुबह करीब 10 बजे बहन को बुलाने के लिए दादी गई। जब उन्होंने बहन के रूम का दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खोली। इस पर दादी ने घर के बाकी सदस्यों को बुलाया तो हमलोगों ने देखा कि वह फंदे से लटकी हुई थी। बताया जा रहा है कि जेईई मेन की तैयारी को लेकर छात्रा काफी तनाव में थी, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली।