जोधपुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने चार हथियारबंद जवानों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया है, जो 24 घंटे उनके साथ रहेंगे. उनके जोधपुर स्थित आवास पर भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस के अनुसार, खतरे की आशंका बीकानेर के एक हार्डकोर बदमाश से जुड़ी हुई है. प्रारंभिक सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोपनीय जांच कराई, जिसमें हमले की आशंका की पुष्टि हुई.
रोहित गोदारा गैंग का करीबी गुर्गा
सूत्रों के मुताबिक, यह बदमाश लंबे समय से विदेश में सक्रिय है और दुबई में होने का संदेह है. बताया जा रहा है कि यह रोहित गोदारा गैंग का करीबी गुर्गा है और उसने जोधपुर के दो अपराधियों से संपर्क साधा था. बातचीत में जसोल पर हमले की योजना पर चर्चा होने की संभावना जताई गई.
यह भी पढ़ें: SIR को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, उत्तरप्रदेश समेत 6 राज्यों में बढ़ाई गई समयसीमा
पुलिस मुख्यालय की त्वरित कार्रवाई
खतरे की पुष्टि के बाद पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. इसके बाद मानवेन्द्र सिंह जसोल की सुरक्षा में चार हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं. 24 घंटे एस्कॉर्ट सुरक्षा भी दे दी गई है. उनके जोधपुर स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
मानवेन्द्र सिंह का राजनीतिक सफर
मानवेन्द्र सिंह जसोल, पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह जसोल के पुत्र हैं. वे बीजेपी नेता, सांसद और विधायक रह चुके हैं. राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहते हुए वे कई बार प्रदेश और राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंटरनेट बंद, 18 गाड़ियां फूंकी, आगजनी-पथराव… पुलिस-किसानों में हिंसक टकराव, हनुमानगढ़ में क्यों मचा है बवाल?
क्यों बढ़ी चिंता?
जसोल के खिलाफ मिली यह धमकी ऐसे समय में सामने आई है जब राजस्थान में अपराध जगत की सक्रियता और गैंगस्टर नेटवर्क की विदेश से संचालित गतिविधियां बढ़ी हैं. गत कुछ समय में कई मामलों में दुबई से भारत के अपराधियों के साथ समन्वय की बातें सामने आई हैं. फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम न लेते हुए उच्च स्तर की तैनाती कर दी है. जांच एजेंसियां अब इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हैं और संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.










