Lal Diary: राजस्थान सरकार में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों अपनी लाल डायरी को लेकर चर्चा में हैं। बुधवार को उन्होंने जयपुर में एक प्रेस वार्ता में कथित लाल डायरी के तीन पन्ने भी आउट कर दिये। इसमें सीएम के बेटे वैभव गहलोत और आरसीए चुनाव में लेनदेन का जिक्र किया था। इसके बाद से प्रदेश में सियासत अपने चरम पर है। इधर गुरुवार को बर्खास्त मंत्री के सरकारी आवास पर जोधपुर पुलिस की एक टीम पाॅक्सो से जुड़े मामले की जांच के लिए पहुंची। हालांकि जब पुलिस पहुंची तो गुढ़ा अपने आवास पर नहीं थे।
पाॅक्सो से जुड़ा है मामला
जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जोधपुर पुलिस की एक टीम पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर स्थित सरकारी आवास पहुंची। जहां टीम ने बंगले के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके अलावा पुलिस ने वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि जोधपुर के पीपाड़ सिटी थाने में पाॅक्सो से जुड़े एक मामले 2 आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
आरोपियों के साथ बंगले पर पहुंची पुलिस
पाॅक्सो मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम आरोपियों के साथ बंगले पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री ने राजेंद्र गुढ़ा ने एक अस्थाई रैन बसेरा बनाया था वहीं घटनास्थल है या नहीं। एसपी ने बताया कि अभी फिलहाल मामले की जांच चल रही है। बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में उंटगाड़ी यात्रा निकाल रहे हैं। गुढ़ा ने कल कहा था कि सरकार उनके खिलाफ रोज मुकदमे दर्ज कर रही है और उन्हें जेल भेजना चाहती है।
ये भी देखेंः