---विज्ञापन---

एक बच्ची, जिसकी 26 उंगलियां, हाथों में 7-7 और पैरों में 6-6; डॉक्टरों ने बताया दुलर्भ बीमारी का नाम

Woman Gave Birth A Baby Girl With 26 Fingers, भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर एक अस्पताल में सभी डॉक्टर और नर्स उस समय हैरान रह गए जब उनके वहां आई प्रसूता महिला ने एक ऐसी बच्ची जन्म दिया, जिसकी 26 उंगलियां थी। इस बच्ची के हाथों में 7-7 और पैरों में 6-6 उंगलियां हैं। ये घटना […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 17, 2023 17:22
Share :

Woman Gave Birth A Baby Girl With 26 Fingers, भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर एक अस्पताल में सभी डॉक्टर और नर्स उस समय हैरान रह गए जब उनके वहां आई प्रसूता महिला ने एक ऐसी बच्ची जन्म दिया, जिसकी 26 उंगलियां थी। इस बच्ची के हाथों में 7-7 और पैरों में 6-6 उंगलियां हैं। ये घटना में जिले के कामां थाना इलाके की है।

बच्ची को देख डॉक्टर और नर्स ने पकड़ा सिर

जानकारी के अनुसार, कामां थाना इलाके स्थित सीएचसी में शनिवार शाम को रूटीन चेकअप के लिए एक 8 महीने की गर्भवती महिला आई थी। चेकअप के दौरान ही महिला को लेबर पेन शुरू हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में महिला को भर्ती कर लिया गया। इसके बाद रात को महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसे देख सभी डॉक्टर और नर्स हैरान रह गए। क्योंकि इस बच्ची के हाथों में दो-दो और पैरों में एक-एक उंगली ज्यादा थीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: राजस्थान के सरकारी अस्पताल में बारहसिंघा घुसा, 2 लोगों पर हमला किया, मरीजों में मची अफरा तफरी

इलाके में फैली खबर

अस्पताल से ये बात जैसे ही लोगों के बीच पहुंची, अस्पताल में बच्ची की देखने कि लिए लोगों की भीड़ पहुंच गई। अब इलाके में चारों तरफ इस बच्ची की ही चर्चा हो रही हैं।

---विज्ञापन---

महिला गोपानाथ मोहल्ले की रहने वाली सरजू है। सरजू का पति गोपाल भट्टाचार्य CRPF में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।

डॉक्टरों ने बताया दुलर्भ बीमारी का नाम

कामां राजकीय अस्पताल की डॉ. बीएस सोनी ने बताया कि सीएचसी कामां में शनिवार रात को एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ। जिसके हाथों में दो-दो और पैरों में एक-एक उंगली ज्यादा थीं। इस तरह के मामले को पॉलिडेक्टिली कहते हैं। इस तरह के केस बहुत रेयर देखने को मिलते हैं। हालांकि, इससे बच्ची को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा और न ही बच्ची को विकलांगता से जुड़ी किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। ये एक जेनेटिक विसंगति है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Sep 17, 2023 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें