---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में थमा ओले-बारिश का दौर, आज से तापमान में दिखेगा बदलाव

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। पिछले कई दिनों से जारी ओले-बारिश का दौर अब थमने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 7 दिन तक मौसम साफ रहेगा। ओले-बारिश का दौर थमने प्रदेश में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगेगी। हालांकि मौसम विभाग ने अप्रैल में एक बार […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 26, 2023 08:11
Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। पिछले कई दिनों से जारी ओले-बारिश का दौर अब थमने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 7 दिन तक मौसम साफ रहेगा। ओले-बारिश का दौर थमने प्रदेश में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगेगी।

हालांकि मौसम विभाग ने अप्रैल में एक बार फिर नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। 31 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा। जिससे पारे में बढ़ोतरी होगी। बता दें कि उत्तर भारत में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे-धीरे समाप्त होने लगा है।

---विज्ञापन---

ओलावृष्टि से फसले हुई बर्बाद

बता दें कि बेमौसम बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में फसले चौपट हो चुकी हैं। अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनू में तेज बारिश के कारण किसानों की फसले बर्बाद हो चुकी है। बीते दिन कुछ इलकों जैसे हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, अलवर में बारिश के साथ ओले गिरे।

इसके साथ ही पिछले कुछ समय से राज्य में तेज हवाओं आंधी-तूफान ने कहर मचा रखा है। वहीं, शुक्रवार को सबसे ज्यादा ओले बीकानेर में पड़े। जिससे वहां बर्फ की सफेद चादर बिछ गई, इससे किसानों का सारी फसल नष्ट हो गई।

---विज्ञापन---

बारिश की वजह से गिरा पारा

प्रदेश में चल रही बारिश के वजह से ज्यादातर जिलों का तापमान गिरा है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

First published on: Mar 26, 2023 08:11 AM

संबंधित खबरें