ईद का त्योहार खुशियों और भाईचारे का प्रतीक होता है, लेकिन राजस्थान के टोंक जिले में इस बार ईद की नमाज के बाद माहौल गर्मा गया। नमाज के बाद जब कुछ लोगों ने जुलूस निकालने की मांग की, तो पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। देखते ही देखते बहस बढ़ गई, नारेबाजी तेज हो गई और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। एक तरफ लोग अपनी परंपराओं का सम्मान चाहते थे, तो दूसरी तरफ पुलिस नियमों का पालन कराने पर अड़ी थी। थोड़ी देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए, लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से मामला शांत कराया गया।
ईद के बाद जुलूस निकालने की मांग पर विवाद
राजस्थान के टोंक जिले में सोमवार को ईद की नमाज के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तीखी बहस हो गई। ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग ट्रक स्टैंड चौराहे पर जुलूस निकालने की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने बिना अनुमति के नारेबाजी और जुलूस निकालने पर आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
This is from Tonk, where after namaz they tried to disturb communal peace. They had also entered in fight with Police. Seculars are quiet now and they can tolerate double standards@romanaisarkhan pic.twitter.com/kveVdGqzT1
— Amitosh Pareek (@AmitoshPareek) March 31, 2025
---विज्ञापन---
पुलिस और भीड़ के बीच तीखी नोकझोंक
जैसे-जैसे नारेबाजी तेज हुई और भीड़ बढ़ने लगी पुलिस ने मौके पर हालात को काबू में करने की कोशिश की। लोगों की मांग थी कि उन्हें जुलूस निकालने दिया जाए जबकि पुलिस का कहना था कि बिना अनुमति के ऐसा करना सही नहीं है। इस दौरान कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच गर्मा-गर्म बहस होती रही जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
हाईवे पर ट्रैफिक जाम, पुलिस ने संभाली स्थिति
नारेबाजी और बढ़ती भीड़ के कारण दूदू-छान राज्य हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और जल्द ही भीड़ को हटाकर हाईवे को साफ कराया।
प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
कुछ देर की अफरातफरी के बाद पुलिस और प्रशासन ने हालात पर काबू पा लिया और ट्रैफिक व्यवस्था को फिर से बहाल कर दिया। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है और किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है।