---विज्ञापन---

राजस्थान में सोशल इंजीनियरिंग का यह फाॅर्मूला अपनाएगी भाजपा, लोकसभा चुनाव में जाट-गुर्जर को ऐसे साधेगी पार्टी

Rajasthan Next CM: राजस्थान में भी एमपी और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर भाजपा 2 डिप्टी सीएम बना सकती है। पार्टी ने एमपी में दलित और ब्राह्मण समुदाय से आने वाले चेहरों को डिप्टी सीएम बनाकर 2024 की चौसर बिछा दी है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 12, 2023 09:36
Share :
Rajasthan bjp cm update Loksabha Election 2024 Caste Equation
Rajasthan bjp cm update Loksabha Election 2024 Caste Equation

Rajasthan CM Update: राजस्थान में आज शाम तक सीएम का ऐलान हो सकता है। इससे पहले भाजपा छत्तीसगढ़-राजस्थान में सीएम का नाम घोषित कर चुकी है। एमपी में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को पार्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही दोनों राज्यों में पार्टी ने 2-2 डिप्टी सीएम भी बनाए हैं। एमपी में जगदीश देवड़ा जो कि दलित समुदाय से आते हैं और राजेंद्र शुक्ला जो कि ब्राह्मण वर्ग से आते है को बनाया है। वहीं छत्तीसगढ़ में अरुण साव और विजय शर्मा को यह जिम्मेदारी मिली है।

ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में भी सीएम के अलावा 2 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। जिसमें एक मीणा और एक गुर्जर या जाट समुदाय से हो सकता है। ये तीनों ही जातियां राजस्थान में बड़ा वर्चस्व रखती है। जाट मारवाड़ और शेखावटी में बहुतायत में हैं तो वहीं गुर्जर और मीणा पूर्वी राजस्थान की लगभग सभी लोकसभा सीटों पर अधिक संख्या में हैं। ऐसे में भाजपा सोशल इंजीनियरिंग के जरिये लोकसभा की सभी 25 सीटों पर भगवा फहराने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ेंः वसुंधरा की छुट्टी तय! एमपी-छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी चौंकाएंगे पीएम मोदी

भाजपा के टारगेट पर ये जातियां

बीजेपी का लक्ष्य है कि जाट-गुर्जर और मीणा समुदाय से आने वाले ऐसे नेता को शीर्ष पदों पर बैठाए ताकि चुनाव में इस वर्ग को साध सके। वहीं स्पीकर पद पर वह किसी महिला को बैठा सकती है। इसके अतिरिक्त सीएम पद पर वह किसी ओबीसी चेहरे पर दांव खेल सकती है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि भाजपा किरोड़ीलाल मीणा को डिप्टी सीएम बना सकती है।

आम चुनाव ऐसे भगवा लहराएगी पार्टी

ऐसे में भाजपा सीएम पद पर किसी ऐसे चेहरे को बैठाएगी जो पार्टी को 2024 के चुनाव में जीत दिला सकें। एक तरह पार्टी ने एमपी-छत्तीसगढ़ में दलित, ओबीसी और आदिवासी चेहरे को बड़े पद सौंपकर 2024 के चुनाव में जीत की पटकथा लिख दी है। अब देखना यह है कि पार्टी राजस्थान में किसके चेहरे पर दांव खेलती है। सूत्रों की मानें तो एक चर्चा यह भी है कि पार्टी सीएम का पद राजपूत को न देकर ओबीसी को दे सकती है। क्योंकि राजपूत वोटर्स भाजपा का परंपरागत वोटर्स रहा है। ऐसे में चुनावों में इधर-उधर भागने वाली जातियां जैसे जाट-मीणा और गुर्जर को साधने के लिए पार्टी इस सोशल इंजीनियरिंग के फाॅर्मूले पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ेंः इंतजार की घड़ियां हुईं समाप्तः भाजपा ने सभी विधायकों को बुलाया जयपुर

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 12, 2023 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें