---विज्ञापन---

Rajasthan News: विधायक दिव्या ने ट्वीट कर साधा पूर्व सांसद जाखड़ पर निशाना, बोलीं- ‘पुलिस की सजगता से बची जान’

Rajasthan News: ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने रविवार को एक बार फिर पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 10 अप्रैल को उन्हें धमकी मिलती है और 11 तारीख को उन पर जानलेवा हमला होता है। पुलिस की सजगता के कारण मेरी जान बच गई। ट्वीट कर अधिकारियों का […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 17, 2023 10:15
Share :

Rajasthan News: ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने रविवार को एक बार फिर पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 10 अप्रैल को उन्हें धमकी मिलती है और 11 तारीख को उन पर जानलेवा हमला होता है। पुलिस की सजगता के कारण मेरी जान बच गई।

ट्वीट कर अधिकारियों का जताया आभार

विधायक दिव्या ने पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर आरोप लगाते हुए लिखा कि 10 अप्रैल को भोपालगढ़ में तीन थानों की पुलिस की मौजूदगी में उन्हें धमकी मिलती है जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘तू म्हारा हाथ में झिलगी तो मार नाखुला’। विधायक ने पुलिस स्थापना दिवस पर ट्वीट कर कई पुलिस अधिकारियों का आभार भी जताया।

---विज्ञापन---

पुलिस दिवस पर दी शुभकामनाएं

विधायक ने लिखा कि वह ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, भोपालगढ़ सीओ सुदर्शन पालीवाल, भोपालगढ़ और खेड़ापा थानाधिकारी नेमाराम और गिरधारीराम को इस पुलिस दिवस पर विशेष शुभकामनाएं देती हूं और धन्यवाद देती हूं कि उनकी वजह से सुरक्षित घर पर हूं। उन्होंने कहा कि वह सोमवार को इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीजेपी और एडीजी इंटेलीजेंस से मुलाकात करेंगी और इस मामले में कार्यवाही के लिए मांग करेंगी।

यह हुआ था 11 अप्रैल को

जोधपुर के भोपालगढ़ कस्बे में 11 अप्रैल को को-ऑपरेटिव चुनाव में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा और पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों नेताओं के समर्थकों खदेड़ दिया। इस हमले में दिव्या मदेरणा बाल-बाल बच गईं।

---विज्ञापन---

चुनाव में मदेरणा ग्रुप के अधिकतर लोगों ने जीत दर्ज की। पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों आरोप था कि विधायक दिव्या अध्यक्ष प्रत्याशी मनीष खदाव को अपने परिवार से मिलने नहीं दे रहीं। दिव्या मदेरणा ने बताया कि मैं अपने प्रत्याशी को लेकर जा रही थी तभी जाखड़ समर्थकों ने हमला कर दिया।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 17, 2023 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें