Rajasthan News: गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव मंगलवार को श्रीगंगानगर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने काॅलेज के शिलान्यास समारोह में शिरकत की। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री यादव ने कहा कि धर्म के नाम पर सत्ता हासिल की जा सकती है लेकिन धरातल पर काम नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि कांग्रेस राज में 400 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर 1100 रुपए तक कैसे पहुंच गया।
सचिन पायलट को लेकर पार्टी में कोई विवाद नहीं
गृह राज्य मंत्री ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा कहीं कुछ तो कहीं कुछ चला देती है। कर्नाटक में हनुमानजी को चला दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही प्रदेश में ईडी का प्रवेश हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास किसी भी राज्य में चुनाव आने पर ईडी और सीबीआई के अलावा और कुछ नहीं रह जाता। सचिन पायलट को लेकर उन्होंने कहा कि उनको लेकर पार्टी में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।
दो घंटे देर से पहुंचे मंत्री
कार्यक्रम में दो घंटे देर से पहुंचे मंत्री राजेंद्र यादव का विधायक के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। इससे पहले गृह राज्य मंत्री ने लालगढ़ जाटान गांव में थाने के स्वागत कक्षा और सरकारी काॅलेज का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़, पंचायत समिति प्रधान निशान सिंह संधू, नगरपालिका चेयरमैन कमलेश कुमारी समेत कई नेता मौजूद रहे।