Rajasthan News: प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। सचिन पायलट के गहलोत कैंप पर सवाल उठाने के बाद अब खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी उनके समर्थन में उतर आए हैं।
जनता की आवाज उठाना पायलट का हक
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब एक ही व्यक्ति, एक ही ग्रुप पर हावी हो जाए तो फिर मनमानी होती है। पायलट को अपनी बात कहने का हक है। उनकी बात का जवाब देने का हक केवल हाईकमान को है। पार्टी और सरकारों में बैलेंस होता है तो पार्टी भी मजबूत होती है। सरकार भी मजबूत होती है। इस तरह की बातें चलने से पार्टी कमजोर नहीं होती। पार्टी में बैलेंस रहता है।
इसमें कोई दो राय नहीं है की सबसे बड़ा जादूगर नीली छतरी वाले ही है किसी को कोई ग़लतफ़हमी नहीं होनी चाहिए , मैं तो ख़ुद कृष्ण भक्त हूँ ॥ pic.twitter.com/pZoLJrpXop
---विज्ञापन---— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) March 21, 2023
खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट के बयान का स्वागत होना चाहिए। पायलट राजस्थान की जनता की और विधायकों की आवाज उठा रहे तो यह उनका हक है। मेरे और पायलट के बीच कोई लड़ाई नहीं है। वो जमाने गए। कोई ज्यादा उछल रहा है और किसी दम है तो खिलाफ बोलकर दिखा दे।
और पढ़िए – Bihar Diwas 2023: कितने साल का हुआ बिहार, दुनियाभर में बिहारियों का क्यों माना जाता है लोहा? जानिए सब कुछ
पार्टी लाइन से हटकर कोई बात नहीं की
खाद्य मंत्री ने कहा कि जब राहुल गांधी का बयान आ गया कि पायलट पार्टी के असेट हैं ऐसे में वे कोई मुद्दा उठाते हैं तो उस मुद्दे का सम्मान हाईकमान भी करता है। हम भी करते हैं। सचिन पायलट ने पार्टी लाइन से अलग हटकर कोई बात नहीं की है। वह तो पार्टी लाइन की बात कर रहे हैं।
उन्होंने हाईकमान के मुद्दे को उठाया है। उनकी अपनी आवाज है। हर व्यक्ति को अपनी आवाज उठाने का हक है। कोई व्यक्ति खुद के अधिकारों के लिए नहीं लड़ सकता तो वह दूसरों को अधिकार नहीं दिला सकता। जो लीडर अधिकारों के लिए लड़ रहा होए उसके साथ जनता की ताकत होती है।