---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan News: नाकाबंदी के दौरान कार से मिली 21 लाख 48 हजार रुपये की नकदी, 2 हिरासत में

चित्तौड़गढ़ से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः शंभूपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक से 21 लाख 48 हजार रूपये जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि कार चालक संदिग्ध रकम के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। गुप्त सूचना पर पुलिस ने कराई नाकाबंदी चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 3, 2023 13:23
Rajasthan News

चित्तौड़गढ़ से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः शंभूपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक से 21 लाख 48 हजार रूपये जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि कार चालक संदिग्ध रकम के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने कराई नाकाबंदी

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शनिवार को थानाधिकारी अध्यात्म गौतम के निर्देश पर सावा चौकी इंचार्ज शीतल गुर्जर मय जाप्ता द्वारा सांड रोड तिराहे पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की इंडिका विस्टा कार आई, जिसको रुकवा कर चैक किया तो चालक के सीट पर एक व्यक्ति व पास वाली सीट पर एक महिला बैठी थी।

---विज्ञापन---

चालक ने अपना नाम मध्यप्रदेश के गोकुल दास कम्पाउण्ड, इन्दौर पुलिस थाना प्रदेशीपुरा इन्दौर निवासी 37 वर्षीय सुनील शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा बताया। जिसके साथ एक महिला बैठी हुई थी।

पुलिस ने जब्त की रकम

कार में कोई संदिग्ध वस्तु की संभावना पर कार की चेकिंग की गई तो कार के पीछे डिक्की में एक कपड़े के थेले के अन्दर 100, 200, 500 और 2000 रूपये के नोटों की गड्डियां मिली। जिसके बारे में चालक से पूछने पर इन रुपयों के बारे में संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाने पर रकम जब्त की गई।

---विज्ञापन---

इसमें 100 रूपये के 200 नोट, 200 रूपये के 50 नोट, 500 रूपये के 3868 नोट तथा 2000 रूपये के 92 नोट होकर कुल राशि 21 लाख 48 हजार रुपये हुई।

First published on: Apr 03, 2023 01:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.